Uttar Pradesh

विधानसभा में अखिलेश यादव को याद आए आजम खान, कहा- ‘उन्हें बहुत मिल चुकी सजा…..’

यूपी के विधानसभा मॉनसून सत्र के आज तीसरे दिन विधानभवन में जमकर बवाल हुआ। सदन के शुरूआत होने से पहले ही सपा ने विधानभवन में खूब हगांमा मचाया। प्रश्नकाल शुरू होने से पहले ही सपा की नेता माता प्रसाद पांडेय ने आजम खान का मुद्दा उठाकर कहा कि आजम खान का उत्पीड़न किया जा रहा है। इसके बाद अखिलेश ने भी कहा कि भाजपा आजम का उत्पीड़न कर रही है। अखिलेश ने कहा कि उन्हें उत्पीड़ित न किए जाए क्योंकि उनको जितनी सजा मिलनी थी मिल चुकी है। उन पर अब जो भी आरोप लगाए जा रहें हैं वो सब फर्जी हैं।

सुरेश खन्ना ने अखिलेश पर पलटवार करते हुए कहीं ये बातें

अखिलेश ने जब आजम खान का जिक्र करते हुए भाजपा पर निशाना साधा तो इसके पलटवार में भाजपा के मंत्री ने सुरेश खन्ना जवाब देते हुए कहते हैं कि उन पर लगे कोई भी आरोप फर्जी नहीं हैं। कानून से ऊपर कोई नहीं है। बदले की भावना से काम करने का आरोप ग़लत है। हम खण्डन करते हैं। जिसने गवाही दी है वह उसी जाति का है, मुक़दमा लिखाया गया उसी जाति का है।

सुरेश खन्ना ने कहा कि गवाह को गवाही देने जिस दिन जाना था, तो सुबह लोगों ने पहुंच कर धमकाया गया, इस मामले में कोतवाली में मुकदमा लिखा गया है। विवेचना चल रही है। पीड़ित ने मुकदमा लिखाया। क़ानून से ऊपर कोई नहीं, क़ानून सब के लिए बराबर है। मशीन मामले में दो लोग पकड़े गए थे, उन्होंने जानकारी दी सब के सामने दिन में वीडियोग्राफी करा कर निकाला गया। मुक़दमा लिखाया गया।  इस पर अखिलेश यादव बीच में बोले कि 5 साल से मेडिकल कॉलेज और यूनिवर्सिटी सरकार की देखरेख में है।

Related Articles

Back to top button