Ayodhya Ram Mandir: सिर्फ इतने रुपये में फ्लाइट से जा सकते हैं अयोध्या

airport ayodhya dham
Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पूरी हो चुकी है। लोग इस उत्सव से खुश हैं। सभी लोग इस क्षण को अपने-अपने तरीके से मना रहे हैं। साथ ही, एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट (SpiceJet) ने अपने ग्राहकों को सस्ते में फ्लाइट देकर इस अवसर को और भी खास बनाया है। यह फ्लाइट सेवा देश भर के कई शहरों से शुरू होगी।
Ayline Company ने देश के प्रमुख शहरों से 1622 रुपये में फ्लाइट टिकट बेचे हैं। SpiceJet के अनुसार, 1622 रुपये का किराया मुंबई-गोवा (Mumbai-Goa), दिल्ली-जयपुर (Delhi-Jaipur) और गुवाहाटी-बागडोगरा (Guwahati-Bagdogra) जैसे सुविधाजनक घरेलू मार्गों पर भी लागू होता है। इसके अलावा, कुछ अन्य शहरों से भी इसी तरह की किराये की फ्लाइटें चलाई गई हैं।
Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या के लिए डायरेक्ट कनेक्टिविटी
1 फरवरी से स्पाइसजेट अयोध्या के लिए अंतरराष्ट्रीय कनेक्टिविटी शुरू करेगा। यह फ्लाइट्स चेन्नई, अहमदाबाद, दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, जयपुर, पटना और दरभंगा जैसे प्रमुख भारतीय शहर को जोड़ेगा। इस पेशकश में अयोध्या से आने-जाने वाली नई उड़ानों पर टिकट मिलेगा।
Ayodhya Ram Mandir: कब तक है ऑफर
स्पाइसजेट ने 22 जनवरी से इस ऑफर को शुरू किया है. 28 जनवरी तक बुकिंग और 30 सितंबर 2024 तक यात्रा की जा सकती है। यह ऑफर केवल कुछ विशेष शहरों से शुरू हुआ है। इस ऑफर के तहत सीटें पहले आने वालों के आधार पर बाँटी जाएंगी। ग्रुप बुकिंग में इस ऑफर का कोई फायदा नहीं मिलेगा। इस प्रस्ताव को किसी अन्य प्रस्ताव के साथ मर्ज नहीं किया जा सकता। इसके अलावा, अगर आप टिकट कैंसिल करते हैं तो कैंसिलेशन चार्ज लागू होगा।
Ayodhya Ram Mandir: मील पर भी है छूट
इस ऑफस के तहत आप फ्री में ट्रैवेल डेट को बदल सकते हैं। मील पर 30% का डिस्काउंट भी मिलेगा। बुकिंग करते समय आपको स् पाइसजेट के मोबाइल ऐप का उपयोग करना होगा।
Follow Us On: https://twitter.com/HindiKhabar
ये भी पढ़े: Weather Update: शीतलहर के बीच हुई बूंदाबांदी, अभी और सताएगी ठंड