Ayodhya: PM मोदी ने 2062 करोड़ की पांच रेल परियोजनाओं का किया शिलान्यास व लोकार्पण

Share

Ayodhya: पूरे देश में जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने 85 हजार करोड़ रुपए से अधिक की रेल परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया, तो वहीं अयोध्या में भी 2062 करोड़ की चार स्थानों पर पांच रेल परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल रूप से किया. 

Ayodhya: कैंट रेलवे स्टेशन पर 105.68 करोड़ रुपए की लागत से यूनिवर्सल कोचिंग कॉम्प्लेक्स बनेगा. 1796.35 करोड़ रुपए की लागत से बना अयोध्या सलारपुर बाराबंकी रेलवे लाइन के दोहरीकरण, सलारपुर रेलवे स्टेशन पर 150 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित माल गोदाम, 10 करोड़ की लागत से बना बिल्वहरि घाट कोल साइडिंग का लोकार्पण हुआ. रौजा गांव रेलवे स्टेशन पर 9.5 करोड़ की लागत से माल गोदाम का शिलान्यास हुआ.

अब अयोध्या से एक और बंदे भारत ट्रेन गुजरेगी जो पटना से चलकर वाराणसी अयोध्या से लखनऊ चलेगी. अयोध्या से गुजरने वाली वंदे भारत ट्रेन की संख्या अब तीन हो गई है. अयोध्या में आयोजित कार्यक्रम में सांसद लल्लू सिंह, महापौर गिरीशपति त्रिपाठी, पूर्व महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, भाजपा नेता शक्ति सिंह व अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे।

(अयोध्या से आकाश की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: Mahoba: बदहाल सिस्टम के चलते 8 दिन बाद हो पाया शव का पोस्टमार्टम

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”