Advertisement

Mahoba: बदहाल सिस्टम के चलते 8 दिन बाद हो पाया शव का पोस्टमार्टम

Share
Advertisement

Mahoba: बुंदेलखंड के महोबा (Mahoba) में पुलिस की संवेदनहीनता का मामला सामने आया है। जहां एक मुर्दा 8 दिनों तक अपने पोस्टमार्टम का इंतजार करता रहा। पुलिस की इस लापरवाही को लेकर मृतक के परिजन ही नहीं बल्कि विपक्षी दल के लोग भी सवाल खड़े कर रहे हैं। यूपी की पुलिस से जीवित व्यक्ति ही न्याय के लिए नहीं भटक रहा बल्कि एक मुर्दे को भी 8 दिन तक अपने पोस्टमार्टम के का इंतजार करना पड़ा है और आज कहीं जाकर उसका पोस्टमार्टम हो पाया है। जिला अस्पताल स्टाफ और कोतवाली पुलिस की यह लापरवाही चर्चा का विषय बनी हुई है।

Advertisement

आपने अक्सर यूपी पुलिस से परेशान लोगों को न्याय के लिए भटकते जरूर देखा होगा लेकिन यहां तो हद हो गई. बुंदेलखंड के महोबा (Mahoba) में एक मुर्दे को भी पुलिस की लापरवाही का खामियाजा भुगतना पड़ा है। यह सुनकर आपको भी अजीब लग रहा होगा लेकिन यह सच है। अस्पताल स्टाफ की लापरवाही और पुलिस की संवेदनहीनता के चलते 8 दिन तक एक मुर्दे का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया, जबकि नियम अनुसार तीन दिन में शव का पोस्टमार्टम करने के निर्देश रहते हैं।

मामला शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नैकानापूरा का है। जहां रहने वाला 40 वर्षीय निवासी इकबाल पुत्र पीरबक्श की अचानक तबियत बिगड़ने पर उसे उसके सगे भाई शान मोहम्मद और वार्ड के सभासद जिशान द्वारा इलाज के लिए बीती 22 फरवरी को अस्पताल के वार्ड नंबर एक में भर्ती कराया गया था। परिवार के लोग इलाज के दौरान उसकी तबीयत जानने के लिए अस्पताल भी जाते रहे लेकिन अचानक वार्ड से उसके गायब हो जाने से परिवार के लोग हैरत में पड़ गए।

Mahoba: मृतक के भाई ने क्या कहा?

मृतक का भाई शान मोहम्मद और सभासद जिशान बताता है कि वह अस्पताल में कई दिन तक अपने भाई की तलाश के लिए चक्कर लगाता रहा लेकिन अस्पताल से कोई सही जवाब नहीं मिल पाया। उसे लगा कि शायद उसका भाई इलाज के लिए कहीं और चला गया है। उसे अपने भाई की कोई जानकारी नहीं मिल पाई। जबकि बीती 3 मार्च को ही उसके भाई की मौत हो चुकी थी और शव को मोर्चरी हाउस में रखवा कर कोतवाली पुलिस को पीआई भेजी गई लेकिन इसके बावजूद भी पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम नही कराया गया।

Mahoba: चिकित्सा प्रभारी ने क्या कहा?

बीती 10 मार्च को जब इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी करने डॉक्टर पंकज पहुंचे तो रजिस्टर में एक सप्ताह पुराने शव की एंट्री देख चौक पड़े जिसके बाद उनके द्वारा एक बार फिर शहर कोतवाली पुलिस को पोस्टमार्टम कराने के लिए पीआई भेजी गई। जिसके बाद कोतवाली पुलिस की आंखें खुली और शव का पोस्टमार्टम कराया गया।

नैकानापुरा वार्ड सभासद जिशान ने बताया कि उसके द्वारा खुद अस्पताल में जाकर मृतक को भर्ती कराया गया था और उसका पता भी दर्ज कराया गया मगर इसके बावजूद भी हुई लापरवाही से 8 दिन तक शव मोर्चरी हाउस में रखा रहा, मगर जिला अस्पताल स्टाफ और पुलिस की लापरवाही के कारण उसका पोस्टमार्टम नही हो पाया। आज जब उसे सूचना मिली तब पता चला कि इकबाल की मौत हो चुकी है और उसका शव 8 दिन से मोर्चरी हाउस में रखा हुआ है। जिसका आज पोस्टमार्टम कराया गया।

इस मामले को लेकर जिला अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर पवन अग्रवाल बताते हैं कि शव रखे होने की सूचना पुलिस को दें दी गई थी। आज पुलिस ने मृतक के परिवार को तलाश कर पोस्टमार्टम कराया है। उनकी माने तो इसमें किसी की लापरवाही नही है।

सीएमएस ने क्या कहा?

वही इस संवेदनशील मामले को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता योगेश यादव ने कहा है कि सरकार की जिम्मेदारी है कि प्रत्येक नागरिक की स्वास्थय और सुरक्षा की व्यवस्था करें लेकिन इलाज के दौरान बीती तीन मार्च को व्यक्ति की मौत होने बाद पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम नही कराया गया। दलित, पिछड़ों और अल्पसंख्यक जीवित व्यक्तियों के साथ तो भेदभाव होता ही है और अब मृत इकबाल के शव के साथ भेदभाव हुआ है और उसका शव पोस्टमार्टम के लिए आठ दिन तक पड़ा रहा ये शर्मनाक घटना है जिसकी सपा पार्टी निंदा करती है।

(महोबा से शान्तनु सोनी की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: Hapur: CAA के लागू होने के बाद सड़कों पर उतरी हापुड़ पुलिस, सड़कों पर उतर किया मार्च

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *