Advertisement

Greater Noida West के लिए बड़ी सौगात, पहला Footover Bridge जनता को समर्पित

Greater noida news Big gift for the first Footover Bridge dedicated to the public

Greater noida news Big gift for the first Footover Bridge dedicated to the public

Share
Advertisement


Greater noida news : ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों के लिए रविवार के दिन पहला फुट ओवरब्रिज 15 दिसंबर 2023 को शुरू हुआ और तीन माह से भी कम समय में इसे पूरा कर दिया गया। एक मूर्ति पर बना पहला फुटओवर ब्रिज रविवार को जनता को समर्पित कर दिया गया। गौतमबुद्धनगर के सांसद महेश शर्मा और विधायक तेजपाल नागर ने फुट ओवर ब्रिज का शुभारम्भ किया। ग्रेनो वेस्ट में 130 मीटर चौड़ी सड़क पर एक मूर्ति गोल चक्कर के पास 5.39 करोड़ रुपए की लागत से रिकॉर्ड समय में पहला फुट ओवर ब्रिज तैयार हुआ है।चौराहे पर भीड़भाड़ को देखते हुए पैदल चलने वालों को सड़क पार करने में दिक्कत हो रही थी। इस फुट ओवर ब्रिज के बनने से यह दिक्कत खत्म हुई l

Advertisement


Greater noida news : 5 करोड़ 39 लाख की धनराशि से बनकर हुआ तैयार


फुटओवर ब्रिज पांच करोड़ 39 लाख की धनराशि से बनकर तैयार हुआ है। जो तीन महीने में ही यह बनकर तैयार हो गया। सांसद महेश शर्मा ने कहा कि प्राधिकरण के सीईओ से बात की गयी है। जल्द सुपरटेक इको विलेज वन के सामने भी फुट ओवर ब्रिज का काम शुरू होगा। उन्होंने कहा कि पिछले सात साल में उनके कार्यकाल में गौतमबुद्धनगर में एक लाख करोड़ की लागत से विकास कार्य हुए है। ब्रिज के उद्घाटन के दौरान ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी हिमांशु वर्मा, वरिष्ठ प्रबंधक विजय बाजपेई, प्रबंधक प्रशांत समाधिया, प्रभारी प्रबंधक प्रभात शंकर समेत अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें-http://*Sidhu Moose Wala के पिता ने पत्नी की प्रेग्नेंसी पर तोड़ी चुप्पी, लोगों से की ये खास अपील*

Greater noida news : जल्द और 7 फुटओवर बनेंगे ब्रिज


ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कुल 8 जगहों पर फुटओवर ब्रिज बनवा रहा है, जिसमें से एक मूर्ति गोलचक्कर पर बनकर तैयार हो गया है। बाकी 7 फुट ओवरब्रिज सूरजपुर-कासना रोड पर कैलाश अस्पताल के सामने, गामा शापिंग काँम्प्लेक्स के सामने, ओमेगा शापिंग काँम्प्लेक्स, दुर्गा टाँकीज जंक्शन, कलेक्ट्रेट के सामने, निराला एस्टेट टाउनशिप के सामने और सुपरटेक इकोविलेज के सामने बनने हैं। पीपीपी के अंतर्गत डीबीएफओटी (डिजाइन, बिल्ट, फंड, आपरेट एंड ट्रांसफर) के पैटर्न पर बनने वाले इन फुटओवर ब्रिजों से प्राधिकरण को हर माह करीब 9 लाख रुपये की आमदनी भी होगी।

Hindi khabar App- देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए l हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *