Uttar Pradesh

Ayodhya: शादी टूटने से नाराज युवक ने युवती के चेहरे पर फेंका तेजाब, मचा बवाल

अयोध्या जनपद में बीती रात थाना हैदरगंज क्षेत्र में एक युवक द्वारा एक युवती के चेहरे पर एसिड डाल देने के कारण युवती गंभीर रूप से जख्मी हो गई है। जिसे प्राथमिक इलाज के बाद ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया है। वहीं घटना के बाद तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है। पूरे मामले की जांच कर रही है। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी राजकरण नैयर ने घटनास्थल पर पहुंचकर परिवार के लोगों से पूछताछ की है। वहीं इस वारदात को अंजाम देने वाले युवक राजकरण शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है।

जानकारी के मुताबिक युवती की शादी आरोपी युवक के साथ तय हुई थी। जिसके बाद किन्ही कारणों से यह शादी टूट गई। इसी बात से नाराज युवक ने रात के अंधेरे में करीब 1:30 बजे युवती के घर में पहुंचकर युवती के ऊपर एक केमिकल डाल दिया। जिससे युवती गंभीर रूप से जल गई है। युवती की चीख-पुकार सुनकर परिवार के लोगों ने शोर मचाया और युवती को अस्पताल पहुंचाया।

जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज में प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया है। वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी युवक राजकरण शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटनास्थल पर पहुंचे। एसएसपी राजकरण नैयर ने बताया कि आरोपी अभियुक्त को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा मामले में साक्ष्य संकलन के आधार पर दो दिवस में आरोप पत्र माननीय न्यायालय में प्रेषित कर मामले में फास्ट ट्रैक ट्रायल करवाया जाएगा।

(अयोध्या से आकाश कुमार की रिपोर्ट)

ये भी पढ़े: Lucknow: मासूम बच्चे से दुष्कर्म के बाद हत्या, हैवानियत की सारी हदें पार, पेड़ से लटका दिया शव

Related Articles

Back to top button