AWES Recruitment : AWES ने शिक्षक के पदों पर निकाली भर्ती, जानें क्या है योग्यता

Share

AWES Recruitment : आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी (AWES) ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT), प्रशिक्षित ग्रेजुएट टीचर (TGT) और प्राइमरी शिक्षक (PRT) के लिए भर्ती निकाली है, जो शिक्षक बनना चाहते हैं। उनके लिए यह सुनहरा मौका होगा। ज्यादा जानकारी के लिए वेबसाइट पर विजिट करें। स्क्रिनिंग टेस्ट की बात करें तो 23 और 24 नवंबर को होगा।

जानकारी के लिए बता दें कि आवेदन की बात करें तो योग्यता की बात करें तो ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट होना जरूरी है। किसी भी विषय से हो। आवेदन शुल्क की बात करें तो 385 रुपये जमा करें। स्क्रिनिंग टेस्ट की बात करें तो 23 और 24 नवंबर को होगा। यह विभिन्न परीक्षा केंद्रों में लिया जाएगा। इसके लिए रिजर्व डेट भी रखा गया है। ज्यादा जानकारी के लिए वेबसाइट पर जाएं। AWES की आधिकारिक वेबसाइट है।

आवेदन की प्रक्रिया

जानकारी के लिए बता दें कि आवेदन की प्रक्रिया की बात करें तो awesindia.com की वेबसाइट पर जाएं। Online Screening Test for Teachers 2024″ पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन कराएं। इसके बाद जो जानकारी मांगी जाए, उसे भर दें। आवेदन शुल्क जमा करना होगा। इसके बाद सबमिट कर दें। इसके बाद आवेदन पत्र को निकलवा लें। अभ्यर्थी की आयु की बात करें तो पदअनुसार आयु है। 29, 36, 40 या 57 वर्ष से ज्यादा न हो। आरक्षित वर्ग को छूट मिलेगी।

यूपी विधानसभा उपचुनाव के लिए BSP ने जारी की आठ उम्मीदवारों की सूची

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप