FZ का नया वेरिएंट Yamaha FX-X मार्केट में हुआ लॉन्च, याम्हा लवर्स के लिए खुशख़बर, जानें कीमत

Yamaha FX-X launched in india
युवा खरीदारों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए Yamaha कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी नए FZ मॉडल के कलर ऑप्शन को पेश किया है। FX-X के इस शानदार कलर वेरिएंट को आप क्रोम कलर वेरिएंट ऑप्शन के नाम से जान सकते हैं। इसकी पुष्टी कंपनी ने खुद अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आधिकारिक तौर पर की है। आइए विस्तार से इस बाइक की डिटेल जानकारी जानते हैं।
यह भी पढ़े:Electric Luna: नए लुक और नए फीचर्स के साथ जल्द होगी इलेक्ट्रिक लूना की एंट्री, जानें कीमत
शानदार फिनीश और दमदार लिुक से लैस
इस बाइक को कंपनी ने शानदार लुक और शानदार फीनिश के साथ मार्केट में पेश किया है। इसकी फिनीशिंग ही बाइक को काफी अट्रैक्टिव लुक प्रदान करती है। युवाओं को यह बाइक काफी पसंद आने वाली है। कंपनी ने अपने इस शानदार वेरिएंट में न सिर्फ फिनीशिंग का ख्याल रखा है। वहीं इसके साथ कंपनी ने एडवांस टेक्नोलॉजी को भी इस बाइक में पेश किया है।
कितनी होगी कीमत
डिजाइन और फिनीशिंग को लेकर तो काफी बातचीत हो चुकी। अब बात करें कीमत की तो बता दें कि 1,39,700 रुपये एक्स शोरूम में इस बाइक को मार्केट में लाया गया है। ध्यान रहे पहले 100 प्री-बुक करने वाले ग्राहक को बाइक के साथ-साथ एक शानदार G-शॉक वॉच खरीदी करने का मौका मिलने वाला है। इसकी जानकारी कंपनी ने एक पोस्टर को जारी करते हुए दी है।
Yamaha FX-X Specifications in india
- लुक के साथ-साथ दमदार फीचर्स से लैस है यह शानदार बाइक
- टैक्शन कंट्रोल सिस्टम TCS
- मल्टी फंक्शन LCD इस बाइक में मौजूद है।
- इंस्ट्रूमेंट कलस्टर
- LED हेडलाइट
- रियर मडगार्ड
- लोअर इंजन गार्ड
- कनेक्टिवीटी के लिहाज से ब्लूटूथ कनेक्टिवीटी प्रदान की गई है।
- Yahama बाइक ऐप से आप ब्लूटूथ से कनेक्ट कर पाएंगे।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप