Advertisement

Electric Luna: नए लुक और नए फीचर्स के साथ जल्द होगी इलेक्ट्रिक लूना की एंट्री, जानें कीमत

Electric Luna launching soon in india price and specifications details in india news in hindi
Share

Electric Luna

Advertisement

आप सभी ने कभी न कभी इस लूना ( Electric Luna) का जिक्र जरुर सुना होगा। एक बार फिर आज लूना हमारी पुरानी यादों को ताजा करने वाला है। हम आपसे बात कर रहे हैं, इलेक्ट्रिक लूना की जी हां भारतीय बाजार में फिरसे लूना को लाया जा रहा है। लेकिन इस बार इसका अवतार काफी नया होने वाला है। भारतीय बाजार में लूना के इलेक्ट्रिक मॉडल को लॉन्च किया जाने वाला है। यानी अब आप एक बार फिर से इस शब्द ‘चल मेरी लूना’ को एक बार फिर से सुनन पाएंगे।

Advertisement

Electric Luna price in india

80 से 90 के दशक को अगर याद किया जाए तो यह वो समय रहा करता था जब हर कोई लूना का नाम लेने से कतराता नहीं था। आज भी इसका इस्तेमाल जोरो शोरों के साथ किया जाता है। 90 दशक में लूना नाम सुनते ही हर किसी के मुंह से यह जरुर निकलता था कि चल मेरी लूना अब एक बार फिर आपको ऐसा सुनने को मिलेगा। कंपनी ने मार्केट में इसके इलेक्ट्रिक वर्जन को लॉन्च करने का तय किया है। इसे खरीदी कर आप अपनी पुरानी यादों को एक बार फिर ताजा कर सकते हैं।

फिलहाल कंपनी ने कीमत को लेकर बड़ा खुलासा नहीं किया है। लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का ऐसा कहना है कि कंपनी इसे 1 लाख रुपये तक की कीमत में पेश कर सकती हैं।

यह भी पढ़े:HMD की बड़ी घोषणा, पहले स्मार्टफोन की लॉन्चिंग डेट कंफर्म, क्या अब मार्केट में नहीं दिखेंगे NOKIA फोन्स?

Electric Luna Expected Specifications

फिलहाल इलेक्ट्रिक लूना को लेकर अधिक जानकारी सामने नहीं आ पाई हैं। लेकिन इसकी कुछ संभावित जानकारी लीक्स द्वारा सामने आ चुकी है। जिसकी जानकारी हम आपके साथ साझा करने आए हैं। कहा जा रहा है कि कंपनी इस इल्केट्रिक मोपैड में फ्रंट में एलईडी लाइट्स के बजाय हेलोजन लाइटिंग पेश कर सकती है।  फुल चार्ज होने के बाद 100 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम होगी इस नई लूना में कनेक्टिवीटी का विक्लप और इसके साथ-साथ डिजीटल स्पीडोमीटर भी देखने को मिल सकता है। बता दें कि  Kinetic E-Luna में डुअल रियर शॉक्स के साथ टेलीस्कोपिक फॉर्क्स, आगे और पीछे की तरफ डिस्क ब्रेक के बजाय ड्रम ब्रेक्स मिल सकती है।

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें