Uttar Pradesh

अतीक-अशरफ के गुर्गों ने की धुंआधार फायरिंग, वीडियो वायरल

अतीक अहमद के भाई अशरफ अहमद की गैंग के कुछ सदस्यों का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, गैंग के 3-4 सदस्य बेधड़क हवा में फायरिंग करते नज़र आ रहे हैं। दबंगों ने हाथ में पिस्टल और रिवाल्वर पकड़ रखी है। इस बात पर पुलिस ने चुप्पी साध रखी है।

उत्तर प्रदेश के बरेली का में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में तीन से चार लोग धड्डले से फायरिंग करते नजर आ रहे हैं। सभी के हाथ में पिस्टल और रिवाल्वर मौजूद हैं। ये दंबग अशरफ अहमद की गैंग के सदस्य बताए जा रहे हैं। यह वीडियो 59 सेकेंड में काफी वायरल हो गया है।

इन सभी सदस्यों के ख़िलाफ पहले से अपराधिक मामले दर्ज हैं। वायरल वीडियो बरेली के थाना फरीदपुर कोतवाली क्षेत्र के परा फरीदपुर का बताए जा रहा है। इस वीडियो में कुछ लोग अलग-अलग हथियारों से हवा में फायर करते नजर आ रहे हैं। जो लोग वीडियो मे नजर आ रहे वे अशरफ अहमद की गैंग से जुड़े हुए हैं।

पुलिस इस मामले पर पूरी तरह चुप्पी साधे हुए है। एसपी सिटी राहुल भाटी ने कहा कि वीडियो की जानकारी मिलते ही आवश्यक कार्रवाई कराई जाएगी, फिलहाल अभी तक पुलिस के पास इस वीडियो की कोई जानकारी नहीं है, हालांकि बताया जा रहा है कि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारिकी जांच में जुटे हुए हैं। मामले की पूरी जानकारी मिलते ही सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button