रास्ते में न हो जाए एनकाउंटर इसलिए पुलिस काफिले के साथ-साथ चल रही है अतीक अहमद की बहन

Share

माफिया अतीक अहमद को यूपी पुलिस गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज ला रही है। अतीक को प्रयागराज ला रही यूपी पुलिस के काफिले में दो वज्र वाहनों के साथ पुलिस की छह गाड़ियां हैं। बता दें कि अतीक अहमद की बहन आयशा भी राजस्थान से पुलिस के काफिले के साथ चल रही है। आयशा ने बताया कि सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं, आयशा अतीक अहमद के एनकांउटर की आशंका जताई है।

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक ‘हम हर फैसला मानने को तैयार हैं। हम उनकी (अतीक अहमद) सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। हम राजस्थान से काफिले के साथ चल रहे हैं।’

जब आयशा से अतीक से मिलने को लेकर सवाल किया गया तो इस पर उन्होंने कहा कि ‘हमने मिलने की कोशिश ही नहीं की।’ जब आयशा से अतीक के परिवार के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ‘परिवार में कोई नहीं है सब जेल में हैं।’ उन्होंने कहा कि वह अपने भाई की सुरक्षा के लिहाज से काफिले के साथ चल रही हैं। अतीक की बहन के साथ उसकी भांजियां भी हैं। वहीं आयशा की कार अतीक अहमद के वकील विजय मित्रा चला रहे हैं। उन्होंने भी कहा कि ‘वह सुरक्षा की दृष्टि से साथ चल रहे हैं।’

बहन ने जताई एनकाउंटर की आशंका

अतीक की बहन ने कहा कि ‘भाई की तबीयत सही नहीं रहती है। सड़क के रास्ते यूपी लाने लायक उनकी तबीयत नहीं है। इसके बावजूद उन्हें सड़क रास्ते से लाया जा रहा है।’ बहन ने कहा, ‘उनके भाई का एनकाउंटर हो सकता है। इसलिए वे गुजरात से ही उनके काफिले के पीछे चल रही हैं। उन्होंने कहा, उनके दूसरे भाई अशरफ अहमद को बरेली जेल से लाया जा रहा है। उनका भी एनकाउंटर किया जा सकता है।’

ये भी पढ़ें: Atiq Ahmed पर अखिलेश यादव बोले- CM  ने मंत्रियों को बताया होगा पलट जाएगी गाड़ी

अन्य खबरें