राष्ट्रीय

हिमाचल में 12 नवंबर को होंगे विधानसभा चुनाव, आयोग ने की तारीख की घोषणा

चुनाव आयोग(EC) ने आज हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों को ऐलान कर दिया है। चीफ इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाताया कि प्रदेश में 12 नवंबर को चुनाव होगा। ये चुनाव 1 ही चरण में होगें और वोटों की गिनती 8 दिसबंर को होकर नतीजे सामने आएंगे। चीफ इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकें इसके लिए पिक एंड ड्रॉप की सुविधा दी जाएगी।

हालांकि यह सुविधा विशेष परिस्थितियों में ही मिलेगी। चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि 80 साल से ज्यादा उम्र के लोग, दिव्यांग या कोविड संक्रमित जो वोट देना चाहते हैं लेकिन पोलिंग बूथ तक नहीं आ सकते हैं, आयोग ऐसे वोटरों के घर जाकर उन्हें मतदान करने की सुविधा देगा। हिमाचल में ये विधानसभा चुनाव 68 सीटों पर होगें।

वहीं दूसरी तरफ गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर आज शाम 6 बजे पीएम निवास पर बीजेपी की एक बड़ी बैठक होगी इसमें पीएम मोदी के अलावा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, गुजरात के सीएम, सीआर पाटिल, बीएल संतोष और जेपी नड्डा मौजूद रहेंगे।

Related Articles

Back to top button