ज्ञानवापी परिसर के ASI सर्वे पर रोक, इलाहाबाद हाईकोर्ट कल करेगा सुनवाई

वाराणसी के विवादित ज्ञानवापी परिसर के सर्वे पर कोर्ट ने रोक लगा दी है। आपको बता दें कि इलाहाबाद हाई कोर्ट ने ज्ञानवापी परिसर में ASI सर्वे पर स्टे को कल तक के लिए बढ़ा दिया है।
अब कल यानी 27 जुलाई को साढे़ तीन बजे फिर सुनवाई होगी। इलाहाबाद हाई कोर्ट में चल रहे ज्ञानवापी केस में शाम 4:30 बजे फिर से सुनवाई शुरू हुई थी। एएसआई के एडिशनल डिप्टी डायरेक्टर आलोक त्रिपाठी कोर्ट में पहुंचे हैं।
उन्होंने एफिडेविट दाखिल करके कहा कि सर्वे से ज्ञानवापी परिसर में कोई नुकसान नहीं होगा। उन्होंने बताया कि अभी तक सर्वे का 5 प्रतिशत काम हुआ है। मुस्लिम पक्ष ने कहा था कि उन्हें एएसआई का हलफनामा पढ़ने और अपनी दलील रखने के लिए कुछ और समय दिया जाए।
इसे देखते हुए कोर्ट ने ज्ञानवापी परिसर के सर्वे पर फिलहाल रोक लगा दी है। मुस्लिम पक्ष ने दो दिन का समय मांगा था लेकिन कोर्ट ने केवल कल तक का समय दिया। इससे पहले कोर्ट ने बुधवार को साढ़े 4 घंटे तक सुनवाई की। सुनवाई के बाद कोर्ट ने वाराणसी से ASI सर्वे की टीम को बुलाने का निर्देश दिया था।