अतीक की गैंग का शूटर गिरफ्तार, 50 हजार का इनामी था आसाद कालिया

Share

अतीक अहमद की मौत के बाद भी उसके गुर्गों पर प्रयागराज पुलिस का एक्शन जारी है। बता दें कि पुलिस ने माफिया अतीक अमहद के गिरोह के एक और शूटर को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने अतीक के शूटर आसाद कालिया बुधवार (19 अप्रैल) को प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि आसाद कालिया इनामी बदमाश है, जो कि पिछले काफी समय से फरार चल रहा था।

एसओजी ने अतीक अहमद के खास गुर्गे को धूमनगंज और पूरामुफ्ती पुलिस के साथ घेरकर दबोचा। उसके दो और साथी भी पकड़े गए हैं। उससे तमाम घटनाओं के बारे में पूछताछ की जा रही है।

50 हजार का इनामी बदमाश

आसाद कालिया अतीक अहमद की गैंग का शार्प शूटर था। दिसंबर 2021 से अब तक असाद के खिलाफ धमकाने और रंगदारी मांगने के चार मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। पुलिस ने उस पर 50 हजार का इनाम भी घोषित किया हुआ था।