‘जैसे-जैसे जुड़ रही कड़ी, केजरीवाल के पास आ रही हथकड़ी’: गौरव भाटिया

बीजेपी ने दिल्ली शराब घोटाला मामले में एक बार फिर से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) को घेरना शुरू कर दिया है। सीबीआई (CBI) केजरीवाल से 16 अप्रैल को पूछताछ करने वाली है।
इससे पहले ही बीजेपी इसे लेकर सियासी माहौल बनाने की पूरी तैयारी में है। बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि केजरीवाल उसी मीटिंग के अध्यक्ष थे जहां यह शराब घोटाला रचा गया था।
उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे मामले की कड़ी जुड़ रही है वैसे-वैसे अरविंद केजरीवाल के पास हथकड़ी आ रही है। गौरव भाटिया ने आगे कहा कि जैसे ही अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ने तलब किया, वे डर से कांपने लगे।
शराब घोटाले के सरगना अरविंद केजरीवाल की अब तक की जांच से यही पता चलता है।
ये भी पढ़ें: ‘मुझ जैसा गरीब आदमी कांग्रेस की वजह से सफल’: मल्लिकार्जुन खड़गे