
Arvind Kejriwal : दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ से उनके आवास पर मुलाकात की, इस दौरान आप नेता संजय सिंह भी मौजूद रहे. उपराष्ट्रपति के आधिकारिक X आकाउंट ने एक पोस्ट के जरिए कहा, “राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCT) दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी ने आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा में फ्लोर लीडर श्री संजय सिंह जी के साथ आज उपराष्ट्रपति आवास पर भारत के माननीय उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ से भेंट की.”
ईश्वर से स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं – केजरीवाल
पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने भी सोशल साईट X पर पोस्ट साझा करते हुए उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ के स्वस्थ जीवन की कामना की. अपने आधिकारिक अकाउंट से किए गए पोस्ट में केजरीवाल ने लिखा, “भारत के माननीय उपराष्ट्रपति से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उन्हें लंबी और स्वस्थ जीवन प्रदान करें.”
हेमंत सोरेन से भी की थी मुलाकात
इससे पहले 15 जुलाई कोे केजरीवाल झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी मिले थे. दिल्ली में हुई मुलाकात के दौरान केजरीवाल ने दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और हेमंत सोरेन के पिता शिबू सोरेन के स्वास्थ के बारे में जानकारी ली थी.
यह भी पढ़ें : सीएम नायब सिंह सैनी को ओबीसी समाज ने किया सम्मानित, संत कबीर कुटीर में हुआ धन्यवाद कार्यक्रम
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप