Arjun Rampal B’day: अर्जुन अपनी फिटनेस से सभी को करते है इम्प्रेस, जानें एक्टर से जुड़ी ये चौकानें वाली बातें

Arjun Rampal B’day: बॉलीवुड में अपनी फिटनेस से चर्चा में रहने वाले एक्टर अर्जुन रामपाल आज अपना जन्मदिन मना रहे है. अभिनेता का जन्म 26 नवंबर 1972 में जबलपुर में हुआ था. एक्टर कई बेहतरीन फिल्मों में नजर आ चुके हैं. अर्जुन रामपाल उन सितारों में शामिल है, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की है.
अर्जुन अपनी फिटनेस से सभी को करते है इम्प्रेस
दिल्ली की एक शानदार हाई प्रोफाइल पार्टी ने अर्जुन की किस्मत बदल दी थी. एक्टर पर अचानक एक फैशन डिजाइनर की नजर पड़ी और उसके बाद उनके करियर ने रफ्तार पकड़ ली. फिर उन्होंने पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा. अर्जुन मिलिट्री परिवार से ताल्लुक रखते हैं.
शादी के 20 साल बाद अभिनेता ने लिया तलाक
अर्जुन दिल्ली में काफी पार्टीज अटेंड करते रहते थे, लेकिन एक बार उन्हें बेहद हाई प्रोफाइल पार्टी में जाने का मौका मिला. पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने पहले मेहर जेसिया से शादी की थी. लेकिन 20 साल की शादी के बाद दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया था. दोनों की दो बेटियां हैं.