अपनी गाड़ी से उतरकर हिमाचल रोडवेज की खराब बस में Anurag Thakur ने लगाया धक्का, वीडियो वायरल

Anurag Thakur: 12 नवंबर को हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसे लेकर सत्तारुढ़ बीजेपी प्रदेश भर में जमकर प्रचार-प्रसार कर रही है। हिमाचल के नेता और केंद्र में मंत्री अनुराग ठाकुर पार्टी को फिर से सत्ता पर काबिज करने के लिए राज्य में डेरा जमाए हुए हैं। इस बीच, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का एक वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है।
अपनी गाड़ी से उतरकर खराब बस में धक्का लगाते दिखे Anurag Thakur
वीडियो में केंद्रीय मंत्री एक खराब बस को धक्का देते नजर आ रहे हैं। मामला बिलासपुर हाईवे का है। मंगलवार देर शाम यहां एक बस अचानक खराब हो गई, जिसके चलते वहां पर ट्रैफिक जाम लग गया। इसी राजमार्ग से सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) का काफिला भी गुजर रहा था, लेकिन ट्रैफिक जाम के कारण वाहन आगे नहीं बढ़ पा रहे थे। इसकी जानकारी जब केंद्रीय मंत्री को हुई तो वे अपनी कार से उतरे और बस को धक्का लगाना शुरु कर दिया।
लोगों ने की जमकर तारीफ
अपन गाड़ी से उतरकर केंद्रीय मंत्री (Anurag Thakur) ने अपने स्टाफ के साथ बस को धक्का देना शुरू किया, ताकि बस साइड में जाकर पार्क हो जाए और फिर मेंटेनेंस का काम चलता रहे। जब बस पीछे हो गई, तो स्टाफ ने अनुराग ठाकुर को धन्यवाद दिया और हाथ मिलाया। इसके बाद केंद्रीय मंत्री काफिले के साथ आगे निकल गए। गौरतलब है कि अनुराग ठाकुर हिमाचल प्रदेश में बीजेपी के स्टार प्रचारक हैं। अनुराग ठाकुर अपनी रैलियों में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते रहे हैं।