रणदीप सुरजेवाला पर भड़के अनिल विज, कहा- भेड़िया

Anil Vij
Anil Vij: बीजेपी नेता और मथुरा से सांसद हेमा मालिनी पर कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला की विवादित टिप्पणी का मामला गर्माता जा रहा है। इस मामले में जहां एक तरफ महिला आयोग ने मामले पर स्वत: संज्ञान लेते हुए सुरजेवाला को नोटिस थमाया है। तो वहीं दूसरी तरफ हरियाणा के पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने रणदीप सिंह सुरजेवाला को भेड़िया तक कह दिया है।
Anil Vij: ‘ये कांग्रेस का महिलाओं के प्रति दृष्टिकोण’
Anil Vij ने कहा कि सुरजेवाला का हेमामालिनी के बारे में ब्यान देना, कोई नई बात नहीं हैं, ये कांग्रेस का महिलाओं के प्रति दृष्टिकोण है। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार, कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया ने भी कंगना रनौत के बारे में भी ऐसी ही टिप्पणी की थी। विज ने पत्रकारों से बात करते हुए यह जवाब दिया।
‘सोच सुधारने के लिए कुछ करना पड़ेगा’
Anil Vij ने आगे कहा पहले इनकी (कांग्रेस) सोच सुधारनी पड़ेगी और इसके लिए कुछ न कुछ करना पड़ेगा, अगर इस प्रकार के भेड़िए इस तरह की बातें करते हैं। इतना ही नहीं विज ने नाराजगी दिखाते हुए कहा कि सुरजेवाला को मैं बता दूं कि क्या इनकी विचारधारा और क्या सोच है इनके पिता की एक वीडियो वायरल हुई थी उसको निकाल कर देख लो, तो इनकी सोच पता चल जाएगा।
सुरजेवाला के इस बयान पर मचा बवाल
हरियाणा के कैथल में आयोजित एक कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए सुरजेवाला ने कहा कि हम लोगों को विधायक और सांसद आप लोग इसलिए बनाते हैं ताकि जनता की आवाज संसद में उठा सकें। ‘कोई हेमा मालिनी तो है नहीं….. । कोई फ़िल्म स्टार तो हैं नहीं’। हम तो हेमा मालिनी का भी सम्मान करते हैं क्योंकि धर्मेन्द्र के यहां शादी कर रखी है जो बहू हैं हमारी। ये लोग कोई फ़िल्म स्टार तो हो सकते हैं। लेकिन कोई मुझे या गुप्ता जी को इसीलिए आप सांसद-विधायक बनाते हैं ताकि हम लोग आपकी सेवा कर सकें।
ये भी पढ़ें:- रणदीप सुरजेवाला के बयान पर भड़की बीजेपी, बोली- और कितना गिरोगे कांग्रेसियों ?
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप