Bihar: सांसदों के निलंबन से महागठबंधन नाराज, जताएगा विरोध

Anger over Suspension of MP’s
Anger over Suspension of MP’s: सांसदों के निलंबन को लेकर राजनीतिक दल सक्रिय हो गए हैं। इस क्रम में अब प्रदेश स्तर पर भी बैठकों का दौर शुरु हो गया है। बिहार में भी महागठबंधन के घटक दलों की बैठक आयोजित की गई। इसमें आरजेडी, जेडीयू और भाकपा माले, सीपीएम और कांग्रेस पार्टी के नेता शामिल हुए। इसमें सांसदों के निलंबन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया।
Anger over Suspension of MP’s: आरजेडी कार्यालय में हुई बैठक
महागठबंधन की बैठक आरजेडी कार्यालय में आयोजित की गई। जिसमें आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, भाकपा माले नेता धीरेंद्र झा, सीपीएम नेता अरुण कुमार मिश्रा, सीपीएम के रामबाबू कुमार, कांग्रेस नेता शकील अहमद खान, श्याम रजक, उदय नारायण चौधरी रणविजय साहू आदि शामिल हुए।
निलंबन पर जताया रोष
बैठक मैं सभी दल के नेताओं ने सांसदों के निलंबन पर अपना रोष प्रकट किया और कहा कि यह लोकतंत्र की हत्या है। दिल्ली में आयोजित इंडी गठबंधन की बैठक में निर्णय लिया गया था कि देश के सभी राज्यों में सांसदों के अकारण निलंबन के खिलाफ रोष पूर्ण प्रदर्शन किया जाएगा।
22 दिसंबर को जताएंगे विरोध
इसी कड़ी में बिहार में इंडी गठबंधन के सभी दलों ने मिलकर सभी जिलों में 22 दिसंबर को प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। कल 11:00 से इनकम टैक्स गोलंबर से प्रतिरोध मार्च निकलेगा और डाक बंगला चौराहा होते हुए हिंदी भवन जिलाधिकारी के पास समाप्त होगा। जिलाधिकारी को एक मेमोरेंडम भी दिया जाएगा।
रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार
ये भी पढ़ें: Bihar: सर्च ऑपरेशन में दो प्रेशर आइईडी बम बरामद, किए डिफ्यूज
Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar