गोंडा में अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतरीं आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां, जानें क्या है मांग

Share

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सड़कों पर आए दिन धरना प्रदर्शन देखने को मिलता था। वहीं अब आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने भी अपनी माँग को लेकर सड़क पर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। जिसके चलते आज गोंडा जिले में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने केंद्र सरकार से 6 सूत्रीय मांग करते हुए सड़कों पर प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों की मांग है कि उनका मानदेय बढ़ाया जाए और सरकार न्यूनतम वेतन भी निर्धारित करें। रिटायरमेंट के बाद ग्रेजुएटी पैकेज दिया जाए जैसे तमाम अन्य मांगों को लेकर गोंडा जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।

वहीं इस मौके पर प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष मीनाक्षी खरे ने बताया कि सरकार महज ₹4500 देती है। जिसमें ना उनका ना उनके बच्चों का पालन पोषण हो पाता है और ना ही इससे जीवन यापन हो पा रहा है। जबकि पूरा दिन काम करना पड़ता है।साथ ही उन्होंने कहा कि अगर सरकार हमारी मांगों को नहीं मानेगी तो वह आने वाले दिनों में सड़कों पर प्रदर्शन करेंगे और लोगों के घर-घर जाकर सरकार के खिलाफ अभियान चलाएंगी।

( गोंडा से राशिद खान की रिपोर्ट)

ये भी पढ़े: UP: दो बच्चों की करंट लगने से हुई दर्दनाक मौत, मचा हड़कंप