
Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश में मंगलवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में 7 लोगों की मौत हो गई है. दोनों हादसा आंध्र प्रदेश के वाईएसआर कडप्पा जिले में हुए हैं. बता दें कि हादसे में 5 अन्य लोग घायल हुए हैं. पहली दुर्घटना में एक ही एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई है. सभी लोग अंतिम संस्कार से लौट रहे थे.
शवों को पोस्टमार्टम को भेजा
पुलिस के मुताबिक, गुव्वलाचेरुवु घाट मार्ग पर एक कार और कंटेनर के बीच जोरदार टक्कर हो गई है. हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में कार सवार चार लोग और कंटेनर चालक की मौके पर मौत हो गई है. बता दें कि हादसे का शिकार हुए कार सवार रिश्तेदार के अंतिम संस्कार से वापस लौट रहे थे. वहीं पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक, कार सवार सभी मृतकों की पहचान हो चुकी है. ये सभी चक्रयापेट मंडल के कोन्नेपल्ली गांव निवासी है. वहीं कंटेनर चालक की अब तक पहचान नहीं हो पाई है.
Andhra Pradesh: कार पलटने से 2 की मौत
वहीं दूसरी घटना में दूसरी दुर्घटना में 2 लोगों की मौत हो गई है. बता दें कि तेज रफ्तार कार धुवुरू मंडल में चिंतागुंटा के पास बेकाबू होकर पलट गई. हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 5 अन्य लोग घायल हो गए हैं. यह सभी लोग कुरनूल से तिरुमाला जा रहे थे.
ये भी पढ़ें- Maharastra: सिंधुदुर्ग में छत्रपति शिवाजी महाराज की 35 फीट ऊंची प्रतिमा ढही, 8 महीने पहले PM मोदी ने किया था अनावरण
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप