Other States

Andhra Pradesh: विजयवाड़ा में भारी बारिश के कारण लैंडस्लाइड, मकान गिरे, 1 की व्यक्ति की मौत

Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में भारी बारिश की वजह से भूस्खलन होने की खबर सामने आई है. जानका्री के मुताबिक, विजयवाड़ा में हुए भूस्खलन के चपेट में एक घर आ गया. जिसके कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 4 लोग घायल हो गए.

दरअसल घटना राज्य के विजयवाड़ा-मोगलराजपुरम इलाके की है. जहां भारी बारिश की वजह से आज सुबह लैंडस्लाइड हो गया, इस दौरान कई घरों का मलबा आकर गिर गया. जिसके कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 4 अन्य लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है.

मौके पर पहुंची पुलिस

वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. इसके साथ ही उन्होंने राहत और बचाव अभियान शुरू कर चार लोगों को बचाया. पुलिस के मुताबिक, एक व्यक्ति की मौत हुई है और चार लोगों को बचाया गया है, जो गंभीर रूप से घायल हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Andhra Pradesh: तलाशी अभियान जारी

वहीं दूसरी ओर अभी मलबे में दो लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. जिन्हें बचाने के लिए पुलिस द्वारा तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. बता दें कि राज्य के कई जिलों में आज सुबह से ही भारी बारिश हो रही है. जिसके मद्देनजर राज्य के कई जिलों में स्कूलों और कॉलेजों में अवकाश घोषित कर दी गई है.

ये भी पढ़ें- Shambhu Border: किसान पंचायत में शामिल हुईं विनेश फोगाट, केंद्र सरकार से किसानों की मांग सुनने की अपील की

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button