Uttar Pradesh

Amroha: जलभराव की समस्या पर नहीं दे रहा कोई ध्यान, नाराज ग्रामीणों ने लगाया जाम

Amroha: उत्तर प्रदेश के अमरोहा (Amroha) में जलभराव की समस्या को लेकर भड़के छात्र-छात्राओं और ग्रामीणों ने अमरोहा मार्ग पर जाम लगा दिया। ग्रामीणों का कहना है कि सात वर्षों से रास्ते में जलभराव की समस्या है। कोई भी सांसद, विधायक या अधिकारी इस बात पर ध्यान नहीं दे रहा है। जिसके चलते उन्हें यह कदम उठाना पड़ा।

क्या है पूरा मामला

मामला अमरोहा जनपद के हसनपुर तहसील क्षेत्र के गांव रजोहा का है। जहां करीब 7 वर्षों से जल भराव की समस्या का समाधान नहीं होने पर छात्र-छात्राओं व ग्रामीणों ने हसनपुर अमरोहा मार्ग पर जाम लगा दिया। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि 7 वर्षों से रास्ते में जल भराव की समस्या है लेकिन किसी भी सांसद, विधायक, या अधिकारी ने इस समस्या का समाधान नहीं किया है। स्कूल जाने वाले बच्चे जल भराव से होकर ही गुजरते हैं। यही रास्ता दर्जनों गांव का संपर्क मार्ग भी है लेकिन इस तरफ किसी भी सांसद, विधायक या अधिकारी का ध्यान नहीं है। ग्रामीणों ने इंटर कॉलेज के सामने मार्ग पर हो रही भारी गंदगी तथा जल भराव के चलते हसनपुर-अमरोहा रोड जाम कर दिया।

तहसीलदार का भरोसा मिलने के बाद ग्रामीणों ने खोला जाम

वहीं सूचना मिलते ही कोतवाल विनय कुमार, तहसीलदार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। तहसीलदार सुदीप तिवारी ने ग्रामीणों से जाम खोलने की अपील की। जहां ग्रामीण अपनी मांगों को लेकर रोड पर बैठे रहे। बताया जा रहा है कि ग्यारह दिन पूर्व भी गन्नें आदि के ट्रोले रोककर रोड जाम किया गया था। जहां अधिकारियों ने आश्वासन दिया था लेकिन अभी तक मार्ग पर हुई गंदगी एवं जल भराव को सही नहीं कराया गया। जिसके चलते ग्रामीणों के सब्र का बांध टूट गया और गुस्साएं ग्रामीणों तथा छात्रों ने रोड जाम कर दिया। इसके बाद तहसीलदार का भरोसा मिलने के बाद ग्रामीणों ने जाम खोल दिया।

(अमरोहा से मोहम्मद आसिफ की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: UP News: विपक्षियों ने ठाना है 2024 में मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना है : ओम प्रकाश राजभर

Follow us on: https://www.facebook.com/HKUPUK

Related Articles

Back to top button