Amroha News: तांत्रिकों ने बेटे की मौत का डर दिखाकर 12 बीघा जमीन बिकवाई, 14 लोगों पर एफआईआर

Share

उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा(Amroha) में तांत्रिकों ने बेटे की मौत का डर दिखाकर पहले किसान की 12 बीघा जमीन बिकवाई, और फिर 61 लाख रुपये हड़पे लिये। किसान को जब ठगी का एहसास हुआ तो उसने अब पुलिस से गुहार लगाई है पुलिस ने 14 लोगों पर एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच में जुटी है।

ये है पूरा मामला

बता दें कि अमरोहा जनपद के थाना नौगांवा सादात थानाक्षेत्र के कालाडाबरा में किसान चमन सिंह का परिवार रहता है। उनका आरोप है कि घर की परिस्थितियां कुछ दिन बिगड़ी हुई चल रही थीं। जिस कारण एक साल के भीतर उनकी दो पत्नियों की मौत हो गई। जोगेंद्र नाम का एक बेटा है घर में चार पशु की मर चुके हैं। बिजनौर जनपद के शिवाला कलां थानाक्षेत्र के गांव इस्माइलपुर का रहने के रहने वाले सलीम का घर आना जाना था। तभी उसने बताया कि तुम्हारे घर में शैतानी आत्मा का वास हो चुका है। जिसे हटाने के लिए बिजनौर में रहने वाले बाबा तांत्रिक के पास चलना पड़ेगा।

इसके बाद आरोपियों ने घर की जमीन बेचकर 11 लाख रुपये और मांगे तो चमन सिंह को धोखाधड़ी का एहसास हुआ पीड़ित ने मामले की शिकायत एसपी आदित्य लांग्हे से की सीओ सतीश चंद पांडेय ने बताया कि मामले में आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में खयानत के आरोप में केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी पुलिस ने

इन लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मामला

नौगांवा सादात के बिलना गांव निवासी रहीश, फिरोज, जुबैद, जुनैद, नसीमा, नरगिस, रहमत खान, जमाल, गुलशन, बिजनौर जनपद के इस्माइलपुर के रहने वाले सलीम, धुंधली चांदपुर के रहने वाले जामिन, आश्मीन, मुरादाबाद से कांठ थानाक्षेत्र के शाहपुर निवासी फरियाद और साहीन के खिलाफ केस दर्ज किया गया है

अमरोहा से मोहम्मद आसिफ की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: Sambhal News: हिंदुस्तान के हिंदू राष्ट्र पर क्यों किया जा रहा संदेह: गुलाब देवी