अमरोहा: रील बनाने के लिए बाइक को पेट्रोल से नहलाने लगा शख्स, वीडियो वायरल

सोशल मीडिया प्लैटफार्म पर रील बनाकर लोकप्रियता पाने के लिए यूजर्स अजीबोगरीब कारनामे करते हैं। ऐसा ही एक और वीडियो सामने आया है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा में एक वीडियो सोशल मीडिया काफी वायरल हो रहा है, जिसमें में बाइक सवार युवक सोशल मीडिया पर अपनी लोकप्रियता बढ़ाने के रील बनाने के लिए अपनी बाइक को पेट्रोल से नहला रहा है।
वहीं इस दौरान पेट्रोल पंप पर खड़े कर्मचारी तमाशा देख रहे है और युवक खुद ही अपनी बाइक में पेट्रोल भर रहा है। जब पेट्रोल से भरकर टंकी फुल हो जाती है। युवक पेट्रोल से अपनी बाइक को नहलाने लगता है।
बकायदा युवक इस पूरे दृश्य की वीडियो बनाता है और सोशल मीडिया पर वायरल कर देता है हालांकि वहां इस दौरान बड़ा हादसा भी हो सकता था बजाय इसके रोकने के लिए पेट्रोल पंप के कर्मचारी वहां खड़े होकर तमाशा देखते हुए नजर आए।
यह पहला मामला नहीं है अमरोहा में इस प्रकार के रील बनाने के कई मामले सामने आ चुके हैं जिसमें युवक अपनी जान को जोखिम में डाल रहे हैं हालांकि पुलिस भी ऐसे युवकों पर कार्रवाई भी कर रही है इसके बावजूद यह लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे है वीडियो वायरल के बाद पुलिस हरकत में आई पुलिस ने.बाइक को पकड़.कर सीज कर दिया और बाइक पर स्टंट कर रहे युवकों को गिरफ्तार कर लिया।
(अमरोहा से मौo आसिफ की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: जमशेदपुर पुलिस ने किया अपराधियों से मुठभेड़ का खुलासा, 7 लोग गिरफ्तार, हथियार बरामद