Uttar Pradesh

Amroha: अयोध्या में पहनी जाएगी अमरोहा की बनी टोपियां

22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर के गर्भ ग्रह में राम लाल की मनमोहक श्यामरंगी मूर्ति की स्थापना होगी उससे पहले पूरे देश में जश्न की तैयारी चल रही है। अमरोहा के टोपी बनाने वाले नसीम बैग को उद्घाटन वाले दिन पहने जाने वाली जय श्री राम लिखी टोपियो का बड़ा ऑर्डर मिला है। नसीम बैग ने बताया कि उन्हें 40 हजार टोपिया भगवान श्री राम की मूर्ति के साथ लिखकर बनाने का ऑर्डर दिल्ली से मिला है, जो अयोध्या जायेगी टोपियां भगवान राम के मंदिर के उद्घाटन वाले दिन भक्त पहनेगे।

आपको बता दे पूरा देश इस वक्त 22 जनवरी का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। क्योंकि 500 वर्षों का लंबे इंतजार की घड़ी अब खत्म हो गई है 22 जनवरी को राम लला की  प्रतिमा को गर्भ ग्रह में बने आसन पर स्थापित किया जाएगा। जिसको लेकर पूरा देश मैं पूरी तैयारी चल रही है। देश के प्रधानमंत्री ने भी 22 जनवरी को देश की आवाम से दीपावली के जैसे दिन के रूप में मनाने की अपील की है। वही अमरोहा के रहने वाले वसीम बैग ने बताया कि यह बहुत ही खुशी की बात है कि अयोध्या में पहने जाने वाली भगवान जय श्री राम की की टोपी अमरोहा में बनाने का आर्डर मिला है। क्योंकि इससे एक महीने का बहुत बड़ा रोजगार मिला है। जिसको लेकर हम बहुत खुश हैं। अमरोहा में बन रही टोपिया अयोध्या की आवाम के सर पर सजेगी जय श्री राम की लिखी टोपियां।

(अमरोहा से मोहम्मद आसिफ की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: बिहार में 13 जनवरी को होगी मोदी की रैली, लोकसभा चुनाव अभियान का आगाज करेंगे PM

Related Articles

Back to top button