
Amit Shah in Kota: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को कोटा का दौरा करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार ओम बिरला के समर्थन में सीआईडी ग्राउंड पर विजय संकल्प महासम्मेलन को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.
शाह ने विजय संकल्प महासम्मेलन को किया संबोधित
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को कोटा का दौरा करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार ओम बिरला के समर्थन में सीआईडी ग्राउंड पर विजय संकल्प महासम्मेलन को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हम 400 पार की बात करते हैं, तो कांग्रेस के पेट में दर्द होता है। वो झूठ फैला रहे हैं कि अगर भाजपा को 400 सीटें मिल गईं तो ये आरक्षण खत्म कर देंगे। ये झूठों के सरदार हैं।
आपने हमें 2014 और 2019 में पूर्ण बहुमत दिया, हमने बहुमत का उपयोग 370 को समाप्त करने, श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर बनाने, CAA लागू करने और महिलाओं को लोकसभा और विधानसभाओं में 33% आरक्षण देने के लिए किया।
कांग्रेस पर साधा निशाना
सभा को संबोधित करते हुए शाह ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि, इस चुनाव में एक और राहुल बाबा और उनकी बहन हैं जो हर 3 महीने में विदेश में वैकेशन मनाने जाते हैं। प्रियंका गांधी जी चुनाव के बीच थाइलैंड छुट्टी मनाकर आई हैं। दूसरी ओर 23 साल से मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के नाते दीपावली के दिन भी देश की सरहदों पर जवानों के साथ रहने वाले नरेन्द्र मोदी जी हैं।
शाह ने कोरोना काल का किया जिक्र
आगे उन्होंने कहा कि आज उस नगरी में आया हूं, जिसे पूरे देश में शिक्षा की नगरी के रूप में जाना जाता है। ढेर सारे विद्यार्थी अपना जीवन और करियर बनाने के लिए यहां आते हैं। मुझे आज भी याद है, जब कोरोना काल था तो यहां पढ़ रहे सभी बच्चों के माता-पिता को चिंता हुई कि हमारे बच्चों का क्या होगा। लेकिन कोटा वालों ने सांसद ऐसा चुना था, जिसने लॉकडाउन होने के बावजूद स्पेशल ट्रेनें लगाकर बच्चों को उनके घर भेजने का काम किया।
गरीबों के लिए शौचालय उपलब्ध कराया
राजस्थान में 87 लाख किसानों को 20 हजार करोड़ रुपये किसान सम्मान निधि के रूप में मोदी जी ने दिए। 3 लाख लखपति दीदी बनाई। 51 लाख गरीबों के घर में नल से जल पहुंचाया गया। 2 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ दिया गया। 86 लाख गरीबों के घर में शौचालय बनाने का काम किया गया।
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election: सुशासन की पहली शर्त कानून का शासन, सीएम योगी ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप