अमेरिका में एक और विमान हादसा दो विमानों की आपस में टक्कर से एक की मौत, कई घायल

America
America : एरिजोना में एक विमान हादसा हो गया है। यहां स्कॉट्सडेल एयरपोर्ट पर दो विमान आपस में ही टकरा गए जिससे विमान में मौजूद एक व्यक्ति की मौत हो गई। एयरपोर्ट पर सभी उड़ानों को रोक दिया गया है।
अमेरिका के एरिजोना में एक विमान हादसा हुआ है। इस हादसे में दो प्लेन आपस में टकरा गए। ये घटना एरिजोना के स्कॉट्सडेल एयरपोर्ट पर हुई। दो विमानों के आपस में टकराने से फ्लाइट में मौजूद एक व्यक्ति की मौत हो गई। फेडरल एविएशन अथॉरिटी के अनुसार एक प्राइवेट जेट रनवे से उतरने के बाद दूसरे प्राइवेट जेट से टकरा गया।
लैंडिंग के बाद रनवे से उतर गया
अमेरिकी प्रशासन के मुताबिक इस हादसे के दौरान एक व्यक्ति विमान के अंदर फंस गया था। वहीं बाकी तीन लोगों को अस्पताल ले जाया गया। इस घटना को लेकर फेडरल एविएशन अथॉरिटी ने कहा कि एक लियरजेट 35A विमान लैंडिंग के बाद रनवे से उतर गया था उस दौरान वह गल्फस्ट्रीम 200 बिजनेस जेट से टकरा गया। एयरपोर्ट पर सभी उड़ानों को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है। अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि विमान में कितने लोग सवार थे।
ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया गया
प्रशासन के अनुसार विमान में फंसे एक यात्री को बाहर निकालने के लिए फायर डिपार्टमेंट को बुलाया गया था। इस घटना को लेकर एक अधिकारी ने बताया कि उनके पास पांच लोग पहुंचे है जिनमें से एक की अस्पताल आते समय ही मौत हो गई। जबकि जो लोगों को तुरंत ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया गया।
जांच शुरु कर दी
वहीं इस घटना को लेकर एविएशन अथॉरिटी ने जांच शुरु कर दी है। यह अमेरिका में पिछले आठ दिनों में होने वाला चौथा विमान हादसा है। इससे पहले दो बड़ी घटनाओं में 29 जनवरी 2025 की है जिसमें एक कमर्शियल जेटलाइनर और आर्मी हेलीकॉप्टर के बीच टक्कर हो गई थी इसमें 67 लोगों की मौत हुई थी। वहीं 31 जनवरी 2025 को फिलाडेल्फिया में हुए हादसे में सात लोगों की मौत हो गई थी।
यह भी पढ़ें : बेंगलुरु में मेट्रो के किराए में हुई बढ़ोतरी, पीक और नॉन-पीक आवर्स पर अलग-अलग फेयर
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप