Amarnath Yatra: देशभर से श्रद्धालुओं में अमरनाथ यात्रा को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. देश के कोने-कोने से हजारों श्रद्धालु रोज बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. यात्रा के तीसरे दिन 23437 श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए. जिससे महज तीन दिनों में तीर्थयात्रियों की कुल संख्या 51,000 के पार पहुंच गई हैं. वहीं पारंपरिक पहलगाम और बालटाल रूट से यात्रा जारी है। इस बीच आधार शिविर भगवती नगर जम्मू से 6461 श्रद्धालुओं का जत्था कश्मीर के लिए रवाना हो चुका है.
Amarnath Yatra: शिवमय हुआ पूरा शहर
वहीं यात्रा के बीच मौसम भी श्रद्धालुओं का साथ दे रहा है. जम्मू में पिछले दो दिन से सुबह हुई बारिश के बाद दिन में मौसम खुलने से उमसभरी गर्मी से लोगों को काफी परेशानी हो रही है, लेकिन इस सब के बीच भी श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नहीं आयी है. वहीं जम्मू में तत्काल रजिस्ट्रशन के लिए रेलवे स्टेशन के पास सरस्वती धाम पर टोकन लेने के लिए देर रात से ही श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. भक्तों के उत्साह का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि लंबी कतारों में खड़े रहने के बाद भी उनके चेहरे पर थकान नहीं दिख ही है. भगवान शिव के जयकारों के साथ जम्मू का पूरा माहौल शिवमय बना हुआ है.
ये भी पढ़ें- Weather Update: दिल्ली-NCR में मौसम रहेगा सुहावना, दो दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप









