तो क्या अब CM धामी और हरक सिंह रावत के बीच सब OK OK! हरक के इस्तीफे की चर्चाओं के बीच सामने आई ये तस्वीर

CM धामी और हरक सिंह रावत
Share

देहरादून:  हरक सिंह रावत के इस्तीफे को लेकर चर्चाओं पर पूर्णविराम लगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से 6 घंटे की वार्तालाप के बाद मंत्री हरक सिंह रावत की नाराजगी दूर हुई। कैबिनेट में इस्तीफे की बात को लेकर आखिरकार 24 घंटे बाद मीडिया से रूबरू हुए हरक सिंह रावत इस दौरान हरक सिंह रावत ने कहा कोटद्वार मेडिकल कॉलेज को लेकर मेरी नाराजगी थी लेकिन अब मामला सुलझ गया है।

तो क्या अब हरक की नाराजगी हुई दूर?

हरक सिंह रावत के इस्तीफे को लेकर चर्चाओं पर पूर्णविराम आखिरकार 24 घंटे बाद मीडिया से रूबरू हुए हरक सिंह रावत इस दौरान कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कोटद्वार मेडिकल कॉलेज को लेकर मेरी नाराजगी थी लेकिन अब मामला सुलझ गया है और मेडिकल कॉलेज के लिए 25 करोड़ की पहली किस्त दी जा रही है जिस पर की सभी की सहमति हो गई है हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि पुष्कर सिंह धामी मेरे छोटे भाई हैं उनसे कोई नाराजगी नहीं है क्योंकि मेडिकल कॉलेज का मामला काफी समय से मैं उठाता आ रहा हूं जिस पर की सहमति नहीं हो पा रही थी क्योंकि मामला जनता के हित का है इसलिए मेरी प्रतिक्रिया भी स्वाभाविक थी।

CM धामी और हरक सिंह रावत की हुई महत्वपूर्ण मुलाकात

बीते दिन कैबिनेट की बैठक में मौखिक रूप से इस्तीफा देकर सचिवालय से बाहर निकले कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत शनिवार देर शाम मुख्यमंत्री आवास पहुंचे थे। हरक सिंह के साथ ही मंत्री धन सिंह रावत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और विधायक उमेश शर्मा काऊ मुख्यमंत्री आवास में पहुंचे थे। मुख्यमंत्री आवास में पहुंचकर कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। इस दौरान हरक की तमाम नाराजगी को लेकर सीएम धामी और कैबिनेट मंत्री की महत्वपूर्ण मुलाकात हुई। इस मुलाकात के बाद इन दोनों की तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें देखा जा सकता है कि दोनों ही आपस में मुस्कुरा रहे है।

वही, मीटिंग खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री आवास से बाहर निकले कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने कहा की हम पहले भी कह चुके है और अभी भी कह रहे है किसी प्रकार की नाराजगी नही है। हरक सिंह रावत हमारे वरिष्ठ नेता है और जिसको लेकर नाराजगी थी उसे मुख्यमंत्री ने कल ही स्वीकृति दे दी है, लिहाजा कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज बनेगा जिसकी सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई है। तो वही, विधायक उमेश शर्मा काऊ ने कहा कि कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत नाराज नहीं है। कल की उनकी मांग को मंत्री ने मान लिया है। लिहाजा सभी लोग मिलकर भाजपा को और मजबूत करने के साथ ही दोबारा सत्ता मे आएंगे।