
उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ में पुलिस एक 11 दिन से लापता युवक का पता नहीं लगा पाई है। इसको लेकर आज पीड़ित परिवार जिलाधिकारी के कार्यलय पर पहुंचा। दरअसल पूरा मामला जनपद अलीगढ़ के थाना गांधी पार्क क्षेत्र अंतर्गत नौरंगाबाद का है जहां 11 दिन पूर्व लापता हुए एक युवक का 11 दिन बाद भी पुलिस अभी तक सुराग नहीं लगा पाई है।
वहीं 11 दिन बाद भी युवक का कोई सुराग न लगने पर पीड़ित परिवार आज डीएम कार्यालय पहुंचा और डीएम को प्रार्थना पत्र देते हुए बेटे की बरामदगी की मांग की है।
जानकारी देते हुए पीड़ित व्यक्ति जगदीश शर्मा ने बताया कि उनका बेटा हिमांशु शर्मा 11 दिन पूर्व गली में घूम रहा था और फिर अचानक कहीं लापता हो गया, पीड़ित परिवार का कहना है कि घटना के बाद उन्होंने स्थानीय पुलिस को शिकायत की थी लेकिन 11 दिन बाद भी उनके बेटे का अभी तक कहीं कोई पता नहीं चला है यही कारण है कि पीड़ित परिवार ने डीएम से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है।