अलीगढ़: पुलिस ने दो तस्करों को किया गिरफ्तार, 4 किलो गांजा बरामद

Share

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बड़ी कार्यवाही करते हुए दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनसे 4 किलो गांजा, एक बाइक व दो मोबाइल बरामद हुए हुए हैं। कोतवाल प्रवीन कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में आपरेशन नार्को अभियान चलाया गया।

वहीं मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि गोरई मार्ग पर तस्करी के लिए भारी मात्रा में गांजा लाया गया है। सूचना पर पुलिस ने एक्टिव मूड में घेरा बंदी करते हुए दो व्यक्ति मनोज पुत्र बुद्धि सिंह निवासी नगला लौका महावन जनपद मथुरा व राहुल पुत्र बृजलाल निवासी हरजी का वास गोरई को पकड़ लिया। जिससे बैग में चार किलो गांजा, एक बाइक व दो मोबाइल फोन बरामद हुए। पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया है। अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

वहीं इस संबंध में क्षेत्राधिकारी इगलास डॉ. केजी सिंह ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी अभियान के अंतर्गत एक सूचना प्राप्त हुई थी थाना इगलास में दो व्यक्तियों के द्वारा मादक पदार्थ की तस्करी की जा रही है, पुलिस ने दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया जिनसे 4 किलो गांजा बरामद हुआ, अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। इगलास पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *