Aligarh: CCA कानून लागू होने पर भाजपाइयों ने बाटीं मिठाई, जमकर हुई आतिशबाजी

Share

Aligarh: अलीगढ़ (Aligarh) में देश में नागरिकता संशोधन कानून (CCA) की अधिसूचना जारी होने की खुशी में भाजपाइयों ने मिठाई बांटी और सड़क पर जमकर आतिशबाजी की. बतादें CCA पाकिस्तान (Pakistan), बांग्लादेश (Bangladesh) और अफगानिस्तान (Afghanistan) के अल्पसंख्यकों को जिन्होंने भारत में शरण ले रखी है उनको भारत की नागरिकता मिलने का रास्ता साफ हो गया. इस कानून में किसी की नागरिकता छिनने का प्रावधान नहीं है चाहे वह किसी भी धर्म का हो.

Aligarh: मोदी जी ने जो संकल्प लिया था जो वो पूरा किया- MLC मानवेंद्र सिंह

इस दौरान भाजपा MLC मानवेंद्र सिंह ने कहा कि आज नरेंद्र मोदी जी ने जो संकल्प लिया था जो अवैध प्रवासी नागरिक अफगानिस्तान, पाकिस्तान या बांग्लादेश से आए हुए जो गैर मुस्लिम थे क्योंकि वह तीनों इस्लामी राष्ट्र है उनको मारपीट कर भगाया गया, मां बहन बेटियों के साथ बलात्कार किया गया. ऐसे प्रवासी जो अवैध रूप से यहां रह रहे थे. उनका कानून के माध्यम से नागरिकता देने का जो CAA के माध्यम से जो कानून था वह 2019 में पास हुआ.

Aligarh: आज देश भर के अंदर ऑनलाइन पोर्टल खोल दिया गया है. आज वह सभी लोग प्रसन्न है और मोदी जी हर ऐसे विषयों की जो भारत की रक्षा करने वाला हो उनकी गारंटी है, मोदी का नाम ही पूरा होने की गारंटी है. उस्मानी हो या शाहीनबाग के अंदर हो या ममता बनर्जी हो इन लोगों ने जिस प्रकार इसका विरोध करके तुष्टिकरण करने की कोशिश की थी. आज उन सबके मुँह पर एक तमाचा है. भारत सरकार ने उन सब के मुंह पर तमाचा मारने का काम किया है.

वैध रूप से प्रवासी रह रहे थे, आज वह भारत के नागरिक बन जाएंगे – MLC मानवेंद्र सिंह

बता दें उन लोगों को चाहे सिख, बौद्ध, जैन और चाहे इसाई हो जो लोग वहां पीड़ित थे बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के अंदर उनको वैध नागरिकता देने का कानून पास करके उसका नोटिफिकेशन जारी करके आज हम सब मोदी जी का अभिनंदन करते हैं. इस खुशी में आज हम सब लोगों ने एक दूसरे को मिठाईयां बताकर और दिवाली के रूप में पटाखे चलाकर भारत माता के नारे लगाए. उन लोगों को बधाई देते हुए जो अवैध रूप से प्रवासी रह रहे थे आज वह भारत के नागरिक बन जाएंगे.

(अलीगढ से अर्जुन देव वार्ष्णेय की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: Unnao: CM Yogi का उन्नाव दौरा 13 मार्च को, देंगे करोड़ों रुपए की विकास परियोजनाओं की सौगात

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”