
यूपी के अलीगढ़ की रहने वाली रूबी आसिफ खान ने आज (28 सितंबर) विधि विधान से भगवान गणेश की प्रतिमा का गंगा में विसर्जन किया। बता दें कि रूबी आसिफ खान ने 19 सितंबर को अपने घर में गणेश प्रतिमा स्थापित की थी। वह आज सुबह अपने घर से भगवान गणेश की मूर्ति लेकर रवाना हो गईं। नरोरा स्थित नरवर घाट पर पहुंचने के बाद रूबी आसिफ खान ने भगवान श्री गणेश की प्रतिमा का पूरे विधि विधान से गंगा में विसर्जन किया।
रूबी के खिलाफ जारी हो चुके हैं फतवे
आपको बता दें कि पहले भी रूबी आसिफ खान ने भगवान गणेश की प्रतिमा को अपने घर पर स्थापित किया था, जिसके बाद उनके खिलाफ फतवे जारी हुए और उनके घर पर पोस्टर भी लगे थे। प्रशासन ने गणेश विसर्जन के लिए उनको सुरक्षाकर्मी भी उपलब्ध कराए हैं।
‘हिंदू-मुस्लिम सभी हम लोग एक हैं’
रूबी ने बताया कि ‘आज भगवान गणेश का विसर्जन किया है। आज 10 दिन बाद नरोरा में विसर्जन किया है। डर तो नहीं लगा मुझे किसी से और अगर ऐसे डरती रहूंगी तो एकता बनाने का काम कैसे करूंगी। हिंदू-मुस्लिम सभी हम लोग एक हैं एक ही बने रहे। इसलिए सब कुछ करती हूं। सभी को यह त्यौहार मिलजुल कर मनाना चाहिए। एकता बनी रहे। डरूंगी तो पीछे रहूंगी। यह लोग पहले भी मुझे डरा चुके हैं लेकिन मैं उनसे डरती नहीं हूं।’
विसर्जन के दौरान पुलिसकर्मी भी रहे मौजूद
उन्होंने बताया कि ‘आज मेरे साथ पुलिस के तीन लोग भेजे गए है। विसर्जन करने के बाद बहुत अच्छा लगा। पहले भी किया था और आज भी अच्छा लगा है और आगे भी करती रहूंगी। मुझे फतवों से डर नहीं लगता। यह सब पहले भी जारी हो चुके हैं और अब भी जारी कर दें तो मुझे कोई डर नहीं है।’
(अलीगढ़ से अर्जुन देव वार्ष्णेय की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: अलीगढ़: पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री किया भंडाफोड़, भारी मात्रा में माल बरामद