Advertisement

अलीगढ़: पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री किया भंडाफोड़, भारी मात्रा में माल बरामद

Share
Advertisement

अलीगढ़ के सासनी गेट थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है। पुलिस ने मौके से कई सारे बने अधबने हथियार, हथियार बनाने के उपकरण इत्यादि सामान बरामद किया है और चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क के बारे में जांच कर रही है कि यह लोग इस तरह से तैयार अवैध हथियारों को कहां-कहां सप्लाई किया करते थे।

Advertisement

दरअसल अलीगढ़ पुलिस को सासनी गेट क्षेत्र में अवैध रूप से शस्त्र बनाने की फैक्ट्री के बारे में सूचना मिली जिस पर पुलिस ने छापा मार कर मौके से चार अभियुक्त लोकेश, योगेश, पवन और सुनील को गिरफ्तार किया। साथ ही पुलिस ने उनके पास से काफी मात्रा में 315 बोर के बने 20 तमंचे, अधबने तमंचे कारतूस व हथियार बनाने के उपकरण बरामद मिले। यह पूरी फैक्ट्री लोकेश के किराए के मकान में चल रही थी।

एसपी सिटी मृगांक पाठक ने बताया कि एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री पकड़ी गई है इसमें चार आरोपियों को हिरासत में लिया गया है जिनको जेल भेजा जा रहा है। मुख्य अभियुक्त इसमें लोकेश है जो अवैध शस्त्र से बनाता था। इसके सहयोगी सुनील जो शस्त्र को डिस्ट्रीब्यूशन करता था साथ में पप्पू व पवन भी हिरासत में लिए गए हैं जो लोकेश की शस्त्र बनाने में उसका सहयोग करते थे। इस दौरान शस्त्र की फैक्ट्री से 20 पूरे बने हुए अवैध असलाह, तीन अधबने हुए असलहे, 26 नाल, एक ड्रिल मशीन, एक वेल्डिंग मशीन व संबंधित शस्त्र बनाने वाले जो समान होता है उसको बरामद किया है। यह लोग अगल-बगल के जिलों में जैसा कि अभी जांच में सामने आया है कि यह आसपास के जिलों में बुलंदशहर हाथरस जो जनपद के सटे हुए जिले हैं वहां पर इनका सप्लाई किया करते थे और इसमें अग्रिम जांच भी की जा रही है।

(अलीगढ़ से अर्जुन देव वार्ष्णेय की रिपोर्ट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *