Uttar Pradesh

Aligarh: कलेक्ट्रेट परिसर में खड़ी कार में लगी आग, मचा हड़कंप

अलीगढ़ के कलेक्ट्रेट परिसर में खड़ी एक कार में अचानक धुआं उठने के बाद आग लग गई, घटना के बाद कलेक्ट्रेट में हड़कंप मच गया। वहां मौजूद लोगों ने बड़ी मशक्कत के बाद कार में लगी आग पर काबू आया। घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम से पहले ही आग को बुझा लिया गया था। हालांकि इस दौरान गनी मत रही कि गाड़ी में कोई नही था जिसकी बजह से कोई जनहानि नहीं हुई।

आपको बता दे कि इस दौरान गाड़ी स्वामी अधिवक्ता सुमन वर्मा का कहना है कि हम लोग कलेक्ट्रेट पर आए हुए थे। गाड़ी में से अचानक धुआं उठने लगा और एकदम से गाड़ी में आग लग गई। इसको देखकर एक पास में खड़े भाई आ गए उन्होंने बहुत मदद की और गाड़ी में लगी आग को बुझाया। वह पेशे से एक वकील है। गाड़ी में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है। इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी, लेकिन जब तक गाड़ी में लगी आग को हम सभी लोग भुज चुके थे।

(अलीगढ से अर्जुन देव वार्ष्णेय की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Bastee: 2 लाख 11 हजार हनुमान चालीसा का वितरण, नंगे पैर घर-घर पहुंचने का कार्य कर रहे हैं- समाजसेवी

Related Articles

Back to top button