अलीगढ़: चौकीदार व उसके नाती को कार ने रौंदा, मौत

Share

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में तेज रफ्तार के कहर ने एक युवक की जान ले ली। चौकीदारी करने के बाद अपने परिवार का पालन पोषण करने वाले चौकीदार की मौत के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं दूसरी ओर मारसल कार की चपेट में आने से चौकीदार का नाती भी गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के द्वारा उसका इलाज किया जा रहा है। फिलहाल हादसे को लेकर इलाके में सन्नाटा पसरता नजर आ रहा है।

दरअसल पूरा मामला जिला अलीगढ़ के कोतवाली इगलास के बुद्धसेन पब्लिक स्कूल का है। जहां जय किशोर पुत्र काले सिंह निवासी मुमरेजा बुद्धसेन पब्लिक स्कूल में चौकीदारी करके अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। देर शाम दोपहर स्कूल की छुट्टी होने के बाद जय किशोर उनका 8 वर्षीय नाती अतुल पुत्र सोनू बुद्धसेन स्कूल के बाहर सड़क किनारे बैठे हुए थे तभी अचानक तीव्र गति से आ रही एक मारसाल कार ने दोनों में टक्कर मार दी।

इस दौरान टक्कर लगते ही जय किशोर की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दूसरी ओर 8 वर्षीय अतुल गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे सीएचसी इगलास में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर के द्वारा उसका इलाज किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर मृतक के परिजनों के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया दुर्घटना के बाद घायल व मृतक को स्थानीय प्राइवेट हॉस्पिटल में दिखाने की कोशिश की गई तो मृतक का इलाज तो छोड़ो घायल मृतक के नाती को भी डॉक्टरों के द्वारा इलाज नहीं दिया गया। जिसके चलते आनन-फानन में उसे सीएचसी इगलास में भर्ती कराया गया है जहां डॉक्टर के द्वारा उसका इलाज किया जा रहा है।