Aligarh: क्वार्सी में दबंगों ने स्कूली छात्र को बीच सड़क पर रोक कर पीटा, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Share

अलीगढ़ के थाना क्वार्सी इलाके में दबंगों द्वारा एक स्कूली छात्र के साथ बीच सड़क पर रोक कर मारपीट करने का मामला सामने आया है।  वही दबंगों द्वारा स्कूली छात्रा के साथ मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।  वहीँ इस घटना के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

जानकारी के मुताबिक स्कूल में 2 छात्रों का आपसी विवाद हुआ था। दोनों छात्रों के बीच हुए विवाद के बाद आपस में समझौता हो गया था।  वही समझौता होने के बाद एक छात्र स्कूल जा रहा था तभी दूसरे छात्र ने बाहरी दबंगों को बुला लिया और बीच सड़क पर स्कूली छात्र को रोक कर उसके साथ मारपीट कर दी।  फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

(अलीगढ से अर्जुन देव वार्ष्णेय की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: रिलायंस जियो ने स्पेस फाइबर टेक्नोलॉजी की पेश, यह दूरदराज के इलाकों तक सैटेलाइट के जरिए हाई-स्पीड इंटरनेट पहुंचाएगी