Aligarh: युवती के अश्लील फोटो वायरल करने के बाद युवक ने खाया ज़हर, मौत

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के इगलास थाना इलाके के एक गांव मे दुष्कर्म के आरोपी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। रिश्ते की चचेरी बहन ने आरोपी युवक के खिलाफ बलात्कार का मुकद्दमा दर्ज कराया था। मुकद्दमा दर्ज होने की जानकारी होते ही आरोपी युवक ने युवती के अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए और फिर विषाक्त खा लिया। घटना के बाद युवक को परिजनों द्वारा आनन-फानन में पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं पुलिस ने पीड़ित युवती की तहरीर पर दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बाद मृतक युवक के परिजनों की तहरीर पर युवती और उसके परिजनों के खिलाफ हत्या के लिए उकसाने की धारा में मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है।
इगलास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सा अधिकारी ज्योति वर्मा का कहना है कि सुबह हमारे यहां लगभग 8:45 पर लक्ष्मण नाम का एक पेशेंट आया था जो जहर खाकर आया था उसका हमने इलाज किया उसको जिला अस्पताल रेफर भी किया लेकिन उसके परिजनों द्वारा उसको जिला अस्पताल नहीं ले जाया गया, उसकी पूर्ण जिम्मेदारी लेते हुए उन्होंने कहा कि हम यहीं उसको रखेंगे, उसके बाद लगभग 11:30 बजे उसकी मृत्यु हो गई। इस बारे में पुलिस को सूचित कर दिया गया है।
वहीं इस घटना में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पलाश बंसल का कहना है कि अलीगढ़ देहात के थाना इगलास में एक महिला के साथ उसी के सजातीय पड़ोसी व रिश्तेदार व्यक्ति द्वारा दुष्कर्म का मामला पुलिस के संज्ञान में आया था। इस संदर्भ में कुछ फोटो भी पुलिस के संज्ञान में आए थे। परिवारीजन द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर अभियोग थाना इगलास में पंजीकृत करा दिया गया था, जो नामित अभियुक्त था उसका पता लगाने पर ज्ञात हुआ कि उसने जहर खा लिया, जिसके कारण उसके परिवारजन द्वारा सीएचसी इगलास ले जाया गया। इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। मृतक के परिवारजन द्वारा आत्महत्या उकसाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी गई थी। थाना इगलास पर अभियोग पंजीकृत करा दिया गया था। बॉडी का पोस्टमार्टम और पंचायत नामा की कार्यवाही जारी है।
ये भी पढ़ें: झांसी: बस और कार की भीषण टक्कर, एक्सीडेंट में 3 की मौत 2 घायल