Akshay Kumar : OMG 2 से मिली थी राहत,फिर से हुआ फ्लॉप से स्वागत

Akshay Kumar : की फिल्म मिशन रानीगंज बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई है। करीब 55 करोड़ के बजट वाली ये फिल्म वर्ल्डवाइड भी अपना बजट नहीं निकाल पाई है। 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ‘मिशन रानीगंज : द ग्रेट भारत रेस्क्यू’ रिलीज हुई। फिल्म में अक्षय कुमार कोल माइनिंग इंजीनियर जसवंत सिंह गिल के किरदार में नजर आए थे। फिल्म का निर्देशन टीनू सुरेश देसाई ने किया था। यह फिल्म पश्चिम बंगाल में 1989 के रानीगंज कोलफील्ड की वो कहानी दिखाती है, जब जसवंत ने अपनी सूझबूझ से कोयले की खदान में फंसे 65 मजदूरों की जान बचाई थी। फिल्म को भले ही क्रिटिक्स से मिक्स रिव्यूज मिले लेकिन दर्शकों ने फिल्म को सिरे से नकार दिया। फिल्म फ्लॉप साबित हुई और अपना बजट भी नहीं निकाल पाई।
Akshay Kumar : ‘मिशन रानीगंज’ की घरेलू कमाई
फिल्म मिशन रानीगंज की कमाई अब भी थोड़ी बहुत जारी है, जो दिवाली पर टाइगर 3 की रिलीज के साथ ही पूरी तरह के बंद हो जाएगी। फिल्म ने 2.80 करोड़ के साथ ओपनिंग की थी और काफी बुरी कमाई की। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने अभी तक इंडिया में नेट 34.20 करोड़ रुपये और ग्रॉस 40.40 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
कितना हुआ फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
वहीं फिल्म का ओवरसीज कलेक्शन करीब 5.60 करोड़ रुपये रहा है। यानी फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई अभी तक करीब 46 करोड़ रुपये हुई है। बता दें कि फिल्म मिशन रानीगंज का बजट ही करीब 55 करोड़ रुपये है और ऐसे में ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ढेर हुई है। फ्लॉप साबित हुई है। फिल्म में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ ही परिणीति चोपड़ा, रवि किशन, कुमुद मिश्रा, पवन मल्होत्रा, राजेश शर्मा, दिब्येंदु भट्टाचार्य, वीरेंद्र सक्सेना और जमील खान भी अहम किरदारों में नजर आए थे।
ये भी पढ़ें- Gold-Silver Price: धनतेरस-दिवाली से पहले खरीदें सोना, कीमतों में आई भारी गिरावट