‘अपने ने ही अपनों पर दाग लगाया..’ दारा सिंह पर इंक फेंके जाने को लेकर अखिलेश का तंज

Share

भाजपा उम्मीदवार दारा सिंह चौहान पर काली स्याही फेंकने वाले आरोपी ने बताया कि भाजपा नेता प्रिंस यादव के कहने पर ही मैंने दारा सिंह चौहान पर काली स्याही फेंकी थी।

बता दें किघोसी विधानसभा के उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार दारा सिंह चौहान चुनावी प्रचार प्रसार में पहुंचे थे। तभी उनके ऊपर एक युवक ने काली स्याही फेंक दी। आज दूसरे दिन आरोपी ने कोपागंज थाने में समर्पण करते हुए मीडिया से बताया कि भाजपा नेता प्रिंस यादव ने कहा था कि अपना चुनाव फंस रहा है इसलिए दारा सिंह चौहान पर स्याही फेंक दो।

गौरतलब है कि घोसी विधानसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार दारा सिंह चौहान पर अधूरी बाजार में चुनाव प्रचार प्रसार के दौरान काली स्याही फेंकी गई थी, जिसके बाद दारा सिंह चौहान ने आरोप लगाया कि सपा के उम्मीदवार सुधाकर सिंह ने ही यह सब करवाया है उनका जनाधार खिसक रहा है तो अब इस तरह की निकृष्ट हरकत कर रहे हैं।

वहीं चाहे कांड पर सपा के उम्मीदवार सुधाकर सिंह ने कहा कि यह सब स्क्रिप्टेड है दारा सिंह चौहान ने खुद अपनी उपस्थिति को आई और वीडियो बना करके तुरंत वायरल करवाया।

सपा मुखिया ने साधा निशाना

इसको लेकर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि जब घोसी में स्याही फेंकने वाले ने ख़ुद ही बता दिया कि ये काम उससे भाजपाइयों ने ही करवाया है तो फिर अब आगे और क्या कहना। अभी आगे देखियेगा हार का डर भाजपा से क्या-क्या न कराए। घोसी की जनता सपा की साइकिल ही चुनेगी। अखिलेश यादव ने एक्स पर कहा कि अपने ने ही अपनों पर दाग लगाया… इंक काण्ड में हर बार दोषी पकड़ा गया पर ये वाला हाथ क्यों नहीं आया? हारती हुई भाजपा सहानुभूति पाकर घोसी उपचुनाव जीतना चाहती है। ये खेल अब पुराना हो गया है, अब जनता सब समझती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें