
Akhilesh Yadav Summoned: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव आज फिर चर्चा में आ गए हैं। जानकारी के मुताबिक केंद्रीय जांच एजेंसी CBI ने अखिलेश यादव को पूछताछ के लिए समन भेजा है। बता दें कि सीबीआई की ओर से सीआरपीसी की धारा 160 के तहत ये समन भेजा गया है। समन में अखिलेश यादव को पूछताछ में गुरुवार (29 फरवरी) को शामिल होने के लिए कहा गया है।
Akhilesh Yadav Summoned: किस मामले में जारी हआ समन?
जानकारी के लिए बता दें कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को अवैध खनन घोटाला मामले में यह समन जारी किया गया है। सीबीआई ने अवैध खनन मामले में बतौर गवाह अखिलेश यादव को पेश होने के लिए है। 29 फरवरी को अवैध खनन मामले में गवाही होनी है।
क्या हैं आरोप?
सीबीआई की ओर से अखिलेश यादव को मिले इस समन के बाद उत्तर प्रदेश में राजनीतिक माहौल गरमा गया है। समाजवादी पार्टी प्रमुख को जनवरी 2019 में दर्ज की गई सीबीआई एफआईआर के संबंध में तलब किया गया है, जो 2012-2016 के बीच हमीरपुर में कथित अवैध खनन से संबंधित है।
बता दें कि एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि आपराधिक साजिश में सरकारी कर्मचारियों ने निविदा प्रक्रिया का पालन किए बिना अवैध रूप से नए पट्टे और पूर्व से जारी किए गए पट्टों का रिन्यूअल किया गया। FIR में ये भी कहा गया है कि इस मामले में कई आरोपियों को अवैध रूप से खनिजों की चोरी और धन उगाही की खनन को अनुमति दी गई।
अब इसी मामले में CBI ने अखिलेश यादव को तलब किया है। अखिलेश यादव को भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि अखिलेश यादव को मामले से जुड़े कुछ सवालों के जवाब देने के लिए ही सीबीआई के सामने उपस्थित होना होगा।
ये भी पढ़ें- Himachal Political Crises: भारतीय जनता पार्टी कर रही लोकतंत्र का हरण: आप मंत्री गोपाल राय
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप