Umesh Pal Murder Case: अखिलेश यादव से जुड़े मुख्य आरोपी के तार

AKHILESH YADAV WITH SADAKAT KHAN
उमेश पाल हत्याकांड में आए दिन कोई ना कोई नए खुलासे सामने आ रहे हैं। उमेश पाल (Umesh Pal) हत्या का मामला कई बड़े जाने माने लोगों के साथ जोड़ा गया है। बहुचर्चित माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed), मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) का भी उमेश पाल की मौत से कनेक्शन सामने आया है। इसी बीच अब हत्या से जुड़े लोगों का सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष (SP National President Akhilesh Yadav) अखिलेश यादव से भी पहचान बताया जा रहा है।

अखिलेश का करीबी निकला मुख्य आरोपी
सोशल मीडिया पर सपा (Samajwadi Party) अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की एक फोटो काफी तेजी से वायरल हो रही है। वायरल फोटो में अखिलेश यादव उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी सदाकत खान (Sadakat Khan) के साथ नजर आ रहे हैं। उमेश पाल की हत्या के मामले में हाईकोर्ट के अधिवक्ता सदाकत खान को गिरफ्तार किया गया है। जिसके बाद से सदाकत खान की अखिलेश यादव के साथ की तस्वीर काफी चर्चे में है। जिसमें वह अखिलेश यादव के साथ हाथ मिलाता दिखाई दे रहा है।

अखिलेश यादव ने दी सफाई
वायरल फोटो के तूल पकड़ते ही सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने खुद अपने पक्ष में सफाई दी। उन्होंने कहा कि ये सोशल मीडिया (Social Media) का जमाना है। इस मामले को तूल देना ठीक नहीं है।
केशव प्रसाद ने अखिलेश पर साधा निशाना
सदाकत खान के साथ अखिलेश यादव की पहचान सामने आने के बाद से सियासी गलियारों में भी हलचल तेज हो गई है। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम (Uttar Pradesh Deputy CM Keshav Prasad Maurya) केशव प्रसाद ने सपा पर जोरदार निशाना साधा है। केशव प्रसाद ने बताया कि समाजवादी पार्टी ने ही राजनीतिक अपराधिकरण किया है। जितने अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई होगी उनसे सपा के रिश्ते जगजाहिर होंगे। सपा ने सदैव अपराधियों का संरक्षण किया है व उन्हें बढ़ावा दिया है।

हत्यारोपियों की धरपकड़ हुई तेज
हत्याकांड से जुड़े आरोपियों की धरपकड़ में पुलिस (Uttar Pradesh Police) और यूपी स्पेशल टास्क फोर्स (Special Task Force) ने तेज़ी कर दी है। अतीक के बेटे और दो शूटर्स पर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया है। साथ ही अतीक के करीबी नफीस पर भी शिकंजा कसा गया है। वहीं हत्याकांड में शामिल अरबाज को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है। प्रयागराज (Prayagraj) के धूमनगंज थाना (Dhoomanganj Police Station) क्षेत्र के सुलेम सराय में सोमवार को पुलिस ने अरबाज को मुठभेड़ में मार गिराया है।
ये भी पढ़ें: SP, BJP ने आरोपी Sadaqat Khan के साथ साझा की एक दूसरे की तस्वीरें