‘मैंने गंगा में स्नान किया, गंगा किससे धुलवाएंगे?…’ अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर साधा निशाना

Share

Akhilesh Yadav in Kanpur : आज अखिलेश यादव कानपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया, वहीं अखिलेश यादव ने पत्रकारों से बात की। उन्होंने सीएम योगी पर निशाना साधा है। अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार मेरे स्नान करने पर मुझे घेर रही है, सब तो उसने धुलवा दिया मंदिर धुलवाया, सीएम आवास धुलवाया अब मैंने गंगा में स्नान किया अब गंगा किससे धुलवाएंगे, जब कन्नौज में मंदिर में गया तो मंदिर धो दिया, मुख्यमंत्री आवास को धो दिया।

अखिलेश यादव ने कहा कि त्रिवेणी की शुद्धता पर सेंट्रल और स्टेट का प्रदूषण बोर्ड लड़ रहा है। ये डबल इंजन की सरकार ने ही डबल ब्रेल्डर की सरकार है। सदन में मुख्यमंत्री ने उर्दू को लेकर ऐसी बात बोली ओर स्पीकर मुस्करा रहे हैं. लोकतंत्र में इससे बड़ी शर्म की बात नहीं हो सकती। उर्दू को जिस तरह से बोला जा रहा है। उसमें बहुत से शब्द है टर्किश है, जर्मन है, बाहर से लाए हुए शब्द हैं।

‘गंगा का पानी सूख गया’

उन्होंने बजट पर बात करते हुए कहा कि सरकार ने न पिछले बजट में और न ही इस बजट में कानपुर को कुछ दिया. कानपुर पावर प्लांट को हमने खुलवाया था, जो देश की अर्थ व्यवस्था में कारगर है। कानपुर आते समय देखा यहां गंगा का पानी सूख गया, मई-जून में क्या होगा पता नहीं यहां बच्चे क्रिकेट खेल रहे हैं। आगरा में मुख्यमंत्री गए हुए हैं यहां गंगा सूख गई, वहां यमुना सूख जाएगी।

यह भी पढ़ें : नेताओं का एक वर्ग ऐसा है, जो धर्म का मखौल उड़ाता है : PM मोदी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *