Lok Sabha Election: सपा ने फिर बदला मेरठ से प्रत्याशी, अतुल प्रधान का टिकट काटकर सुनीता वर्मा पर जताया भरोसा

akhilesh yadav changed candidate from meerut gave sunita verma ticket in lok sabha election
Lok Sabha Election: समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव से पहले फिर अपने प्रत्याशी में बदलाव किया है। अखिलेश यादव ने मुरादाबाद और बागपत की तरह ही मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट से भी दूसरी बार प्रत्याशी बदला है। बता दें कि सपा ने अब सुनीता वर्मा को पर भरोसा जताया है। वहीं दूसरी ओर अतुल प्रधान ने कहा है की पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का फैसला उन्हें मंजूर है। साथ ही उन्होंने अपने त्यागपत्र देने वाली चर्चाओं को बस एक अफवाह बताया है।
Lok Sabha Election: 2 हफ्ते पहले ही भानु प्रताप घोषित हुए थे प्रत्याशी
बता दें कि समाजवादी पार्टी ने मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट पर 2 हफ्ते पहले भानु प्रताप का नाम प्रत्याशी के रूप में घोषित किया था। लेकिन भानु प्रताप को बाहरी बताते हुए पार्टी के पदाधिकारी ने उनका विरोध किया। यही नहीं, बात इतनी आगे पहुंच गई थी कि कुछ ने अपना त्यागपत्र भी दे दिया। बाद में यह नेता लखनऊ गए और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के समक्ष अपना पक्ष रखा।
2 दिन पहले मिला था अतुल प्रधान को मौका
सपा ने 2 दिन पहले ही भानु प्रताप का टिकट काटकर अतुल प्रधान को सिंबल आवंटित कर दिया गया था। अतुल प्रधान ने बुधवार को अपना नामांकन पत्र भी दाखिल कर दिया। लेकिन नामांकन पत्र दाखिल होते ही सोशल मीडिया पर सपा के प्रत्याशियों को बदलने की चर्चा शुरू हो गई। विवाद होते ही अतुल प्रधान सपा प्रमुख से मिलने के लिए लखनऊ पहुंच गए।
अब सुनीता पर लगाया सपा ने दांव
काफी मंथन के बाद सपा ने फैसला लिया। उन्होंने भानु प्रताप का टिकट काटकर अब पूर्व महापौर व पूर्व विधायक योगेश वर्मा की धर्मपत्नी सुनीता वर्मा को समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी घोषित कर दिया। इसके बाद से ही अतुल प्रधान के त्यागपत्र की बात होने लगी। लेकिन अब अतुल प्रधान ने साफ किया कि ऐसा कुछ नहीं है।
ये भी पढ़ें- Election 2024: आज हेमा मालिनी मथुरा से दाखिल करेंगी नामांकन, कहा- इस बार बचे हुए हर काम करूंगी पूरे
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप