UP : अयोध्या में जमीन खरीद-फरोख्त पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश ने उठाए सवाल, की जांच की मांग

Akhilesh yadav allegation on BJP
Akhilesh yadav allegation on BJP : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अध्योध्या में जमीन की खरीद फरोख्त पर प्रश्न चिह्न खड़ा किया है. उनका आरोप है कि अयोध्या से बाहर के लोगों ने मुनाफा कमाने के लिए बड़े स्तर पर यहां जमीन खरीदी है. उन्होंने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाए हैं.
अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल से ट्वीट किया कि जैसे-जैसे अयोध्या की ज़मीन के सौदों का भंडाफोड़ हो रहा है, उससे ये सच सामने आ रहा है कि भाजपा राज में अयोध्या के बाहर के लोगों ने मुनाफ़ा कमाने के लिए बड़े स्तर पर ज़मीन की ख़रीद-फ़रोख़्त की है। भाजपा सरकार द्वारा पिछले 7 सालों से सर्किल रेट न बढ़ाना, स्थानीय लोगों के ख़िलाफ़ एक आर्थिक षड्यंत्र है।
उन्होंने लिखा इसकी वजह से अरबों रुपये के भूमि घोटाले हुए हैं। यहाँ आस्थावानों ने नहीं बल्कि भू-माफ़ियाओं ने ज़मीनें ख़रीदी हैं। इन सबसे अयोध्या-फ़ैज़ाबाद और आसपास के क्षेत्र में रहनेवालों को इसका कोई भी लाभ नहीं मिला। ग़रीबों और किसानों से औने-पौने दाम पर ज़मीन लेना, एक तरह से ज़मीन हड़पना है। हम अयोध्या में तथाकथित विकास के नाम पर हुई ‘धांधली’ और भूमि सौदों की गहन जांच और समीक्षा की मांग करते हैं।
यह भी पढ़ें : MP : ‘साहब मेरी पत्नी से मुझे बचा लो… मुझे मरवा देगी, संपत्ति हड़प कर लेगी, पहले भी कर चुकी है कई शादी’
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप