टेकबड़ी ख़बर

Akai ने लॉन्च किया नया डायरेक्ट कूल सिंगल डोर रेफ्रिजरेटर, जानें फीचर्स और कीमत

Akai Refrigerator : Akai ने अपने नए डायरेक्ट कूल सिंगल डोर रेफ्रिजरेटर की रेंज लॉन्च की है, जिसमें 48 लीटर से लेकर 230 लीटर तक की विभिन्न कैपेसिटी उपलब्ध हैं। ये रेफ्रिजरेटर 1 स्टार से 5 स्टार रेटिंग तक के ऑप्शन्स में मिलते हैं।

क्या है खास?

नई रेंज में दमदार कूलिंग के साथ एंटी-बैक्टीरियल डोर गैसकेट, टफ ग्लास शेल्फ्स, मैन्युअल या पुश बटन डिफ्रॉस्ट विकल्प शामिल हैं। Akai के रेफ्रिजरेटर कर्व्ड डिजाइन और ग्लास डोर के साथ सिल्वर, वाइन और ब्लू कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध हैं, जो मॉर्डन यूज के लिए तैयार किए गए हैं। इनके फीचर्स में बेस स्टोरेज बास्केट, LED लाइटिंग, बॉटल सेप्रेटर, सॉफ्ट बास्केट, एग ट्रे और प्रीमियम मॉडल में ब्यूटी और मेडिसिन के लिए अलग बॉक्स भी शामिल हैं।

यह डिवाइस फिक्स्ड स्पीड कंप्रेसर पर काम करता है और वाइड वोल्टेज रेंज के साथ आता है, जिससे पावर फ्लक्चुएशन के दौरान भी स्टेबल कूलिंग बनी रहती है। Akai अपने रेफ्रिजरेटर पर 1 साल की कॉम्प्रिहेंसिव वारंटी और चुनिंदा मॉडल्स पर 10 साल की कंप्रेसर वारंटी भी प्रदान करता है।

कितनी है कीमत?

नई Akai रेफ्रिजरेटर सीरीज की शुरुआती कीमत 13,990 रुपये है। ये प्रोडक्ट्स प्रमुख रिटेल आउटलेट, ऑनलाइन स्टोर्स और Akai की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। कंपनी के MD और CEO अनुराग शर्मा ने बताया कि वे Akai के जरिए भारतीय घरों में इनोवेशन और ग्लोबल टेक्नोलॉजी को किफायती कीमत पर पहुंचाने पर ध्यान केंद्रित करेंगे।

यह भी पढ़ें : हमें टीम इंडिया की तरह मिलकर काम करना चाहिए…’ नीति आयोग की बैठक में बोले पीएम मोदी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button