हवाईअड्डों की सुरक्षा होगी मजबूत, विमानन सुरक्षा नियंत्रण केंद्र का हुआ उद्घाटन

Share

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली के महिपालपुर स्थित केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) परिसर में विमानन सुरक्षा नियंत्रण केंद्र (एएससीसी) का उद्घाटन किया।

इस केंद्र से हवाई अड्डों पर बम की धमकी वाली कॉल, वीवीआईपी मूवमेंट और अन्य प्रमुख घटनाओं और प्री-एमबार्केशन सिक्योरिटी चेक में लगने वाले समय आदि की 24 घंटे रिअल टाइम निगरानी होगी।

इस केंद्र से सभी हवाईअड्डा इकाइयों, बल मुख्यालय/एपीएस मुख्यालय/सेक्टर/जोनल मुख्यालय और बाहरी एजेंसियों व स्टेकहॉलर्डस के साथ संचार, समन्वय और सहयोग के लिए दोतरफा संचार हो सकेगा। हवाई अड्डों से संबंधित तकनीकी उपकरण, जनशक्ति, आकस्मिक योजना, भौगोलिक सूचना प्रणाली और फ़्लोर प्लान व सैंड मॉडल संबंधित प्रासंगिक जानकारी प्राप्त होगी जो किसी भी आकस्मिक स्थिति में त्वरित निर्णय लेने में मदद करेगी।

यहां विमान से संबंधित अनुसंधान एवं विश्लेषण का कार्य किया जाएगा। नवीनतम तकनीकों का अध्ययन एवं विश्लेषण करना, उपकरणों की थ्रूपुट और दक्षता का अध्ययन करने सहित विभिन्न हवाई अड्डों में स्थापित बेहतरीन अभ्यास का अध्ययन करना डेटा एवं रुझान विश्लेषण सहित अन्य कार्य किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *