एयर इंडिया ने की अपनी रीब्रांडिंग, लॉन्च किया कंपनी का नया लोगो

एयर इंडिया ने गुरुवार (10 अगस्त) को एक लाइव इवेंट में अपने नए लोगो को सबके सामने पेश किया है। ये नया लोगो एयरलाइन की नई पहचान और रीब्रांडिंग का हिस्सा है। टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया ने अपनी रिब्रांडिंग की है। टाटा ने एयर इंडिया के ब्रांड कलर, लोगो और अन्य चिह्नों के साथ लॉन्च किया है।

टाटा के हाथों में वापस आने के बाद से एयर इंडिया को सजाने-संवारने पर ज़ोर दिया जा रहा है। नए लोगो में लाल और सफेद रंग के साथ पर्पल रंग का भी इस्तेमाल किया गया है। टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा कि एयर इंडिया टाटा ग्रुप के लिए एक बिजनेस नहीं, पैशन है और ये पैशन एक नेशनल मिशन है। एयर इंडिया को वर्ल्ड क्लास एयरलाइन बनाने का सफर शुरू हो गया है।

चंद्रशेखरन ने बताया कि एयर इंडिया ने अपनी रीब्रांडिंग में लिमियलेस पॉसिबिलिटी और कॉन्फिडेंट को साथ लिया है। 15 महीनों के सफर में हम एयर इंडिया को दुनिया की सबसे बेहतरीन एक्सपीरिएंस, टेक्नोलॉजी, कस्टमर सर्विस और सेवा वाली एयरलाइंस बनाना चाहते हैं। पिछले 12 महीनों में हमने अपने सभी आयामों को अपग्रेड किया है। एयरलाइन कंपनी ने विमानों की संख्या बढ़ाने के लिए बड़े ऑर्डर्स भी दिए हैं। आपको बता दें कि एयर इंडिया ने जून महीने में 470 एयरबस और बोइंग विमानों के ऑर्डर को पक्का किया था । रीब्रांडिंग के मौके पर चंद्रशेखरन ने कहा कि हम तकनीक पर फोकस कर रहे हैं और अगले 9 से 12 महीने में हमारे पास बेहतरीन तकनीक होगी।
ये भी पढ़ें : सीजेआई को चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति समिति से हटाने के लिए विधेयक लाई केंद्र सरकार